अंजुमन ने CM अशोक गहलोत को पत्र लिख अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में खादिमों को इबादत और सफाई के लिए इजाजत मांगी

बताते चले कि अंजुमन सैयद जादगान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दरगाह में खादिमों को इबादत और सफाई के लिए इजाजत देने का आग्रह किया है। पत्र में बताया कि लॉक-डाउन के नियमों की पालना के साथ जाने व आने के लिए छूट मिले, ताकि वहां इबादत भी जारी रहेगी और साफ-सफाई भी होती रहेगी।सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने पत्र में लिखा कि इस महामारी व लॉक डाउन के चलते राजस्थान सरकार की ओर से 15 अप्रैल 2021 को लॉक-डाउन व कोविड 19 की गाइडलाइन में धर्म स्थल बिल्कुल बंद कर दिए। सिर्फ जियारत व पूजा अर्चना ज़िम्मेदार ही अदा कर रहे है। आज भी उसी गाइड लाइन पर दरबारे ख्वाजा अजमेर शरीफ में खुद्दाम ख्वाजा साहब रोज होने वाली रसूमात को अदा कर रहे हैं। वर्तमान में महामारी में काफी कमी आई है, जिसकी वजह से लॉक डॉउन में छूट दी जा रही है।दरगाह शरीफ का क्षेत्रफल तकरीबन 16 बीघा में है, जो मुख्य मजार के चारों ओर फैला हुआ है और दरगाह शरीफ के अंदर चार दीवारी में खादिमों के तकरीबन 150 हुजरे व दालान  बने हुए हैं। जहां खुद्दाम ख्वाजा बैठक व इबादत करते हैं। काफी दिनों से वहां साफ-सफाई नहीं हुई है और इबादत भी नहीं हुई है। जब तक दरगाह शरीफ जायरीनो की जियारत के लिए नहीं खोली जाती है, खादिमाने ख्वाजा साहब को लॉक-डाउन के नियमों की पालना के साथ जाने व आने के लिए छूट दी जाए, ताकि वहां इबादत भी जारी रहेगी और साफ-सफाई भी होती रहेगी। आशा है कि इस दरख्वास्त पर गौर फरमाकर जिला प्रशासन को लॉक-डाउन की पालना के साथ खादिमाने ख्वाजा को अपने हुजरों में जाने के लिए छूट दिए जाने का निर्देश देंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.