दबंगों ने गिराया विधवा का मकान पुलिस ने नहीं लिया था, संज्ञान

दबंगों ने गिराया विधवा का मकान पुलिस ने नहीं लिया था, संज्ञान

न्यूज़ वाणी ऊँचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के मख़दूमपुर मुनिमाबाद गाँव निवासिनी महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन मकान दबंगों ने जमींदोज कर दिया।

उक्त गाँव निवासीनी फ़ातिमा बानो को प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास अवांटित है। लाभार्थी विधवा महिला द्वारा गुरुवार को उसी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लेकिन पीड़ता का कहना है की गांव के नव निर्वाचित प्रधान व उसके साथियों द्वारा पीड़िता का निर्माणाधीन आवास को गिरा दिया गया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ता ग़रीब व विधवा महिला है जिसका कोई भी गुजर बसर करने वाला भी नहीं है। लगातार दूसरी बार प्रधान व उसके दबंग साथियों द्वारा पीड़िता का निर्माणाधीन माकान जमींदोज़ कर दिया गया। फ़ातिमा बानो का कहना है कि उसने मख़दूमपुर पुलिस चौकी में लिखत रूप से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। परिणाम स्वरूप दबंगो द्वारा एक बार फिर से पीड़ता का आवास गिरा दिया गया। पीड़ता की माने तो दिनांक गुरुवार को पीड़ता फ़ातिमा बानो द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक गदागंज को तेहरीर दी गई है लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी न तो थाने से कोई मौके पे आया न ही पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही की गई। इस बावत थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि प्रकरण में महिला व कई अन्य लोगों को पट्टा मिला है। महिला की दीवार अज्ञात लोगों ने गिराई है । वहीं पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान में चुनावी रंजिश है । जिसके चलते महिला ने पूर्व प्रधान के कहने पर वर्तमान प्रधान पर आरोप लगाये हैं। कोई अन्य जानकारी होने पर पत्रकार कृपया मुझे बतायें

Leave A Reply

Your email address will not be published.