डलमऊ (रायबरेली)।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरेनी के यशस्वी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं नगर के चेयरमैन पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने फावड़ा चलाकर बंद पड़ी नहर के कायाकल्प के लिये कार्य का सुभारम्भ किया।
दरअसल डलमऊ के प्राचीन किले के पास बंद पड़ी पुरानी नहर का जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण एवं जनमानस के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पैडल बोट आदि का कार्य आदर्श नगर पंचायत डलमऊ द्वारा कराया जाना है। शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विधायक और चेयरमैन ने फ़ावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। बताते चलें कि सरेनी विधायक के सराहनीय प्रयास से डलमऊ कस्बे में लगातार हर तरीके का विकास कराया जा रहा है। इसी क्रम में तालाब पोखर झील निधि योजना के तहत लगभग अठ्ठाइस लाख रुपए की लागत से बंद पड़ी पुरानी नहर का जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण एवं जनमानस के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पैडलबोट आदि का कार्य आदर्श नगर पंचायत डलमऊ द्वारा कराया जाएगा। जिसमे शाशन द्वारा चौदह लाख रुपये स्वीकृति कर दिए गए है। शुभारंभ के दौरान श्री सिंह ने कहा कि डलमऊ नगरी से हमारा पुराना नाता है।डलमऊ नगरी को संवारने के लिए हमने काफी प्रयास किया है। इस नगरी को काफी हद तक सँवारा भी जा चुका है। डलमऊ नगर में चौतरफा विकास किया गया है, वही आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमें अपना प्रतिनिधि चुना था। इसलिए क्षेत्र की जनता से बढ़कर मेरे लिए और कोई नहीं है। क्षेत्र की जनता के लिए हमारे घर के दरवाजे 24 घंटे के लिए खुले हैं। किसी भी वक्त किसी को भी कोई जरूरत पड़ती है तो वह हमारे नंबर पर कॉल करें। उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। वही श्री गौड़ ने कहा कि यह सच बात है कि डलमऊ के विकास में विधायक जी का प्रयास सराहनीय रहा है। विधायक के कर कमलों द्वारा ही अधिकांश विकास कार्य हुए हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार, कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष राम सुमेर लोधी, सभासद विनोद निषाद, माधवेंद्र मिश्रा, परवेज खान, लिपिक सोहराब अली, शुभम गौड़, महेंद्र पटेल, सुशील गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, विक्रम, अंजनी, सतीश जायसवाल दीपू जयसवाल, हाफिज वहीद, पुकुन पंडा, संतोष त्रिवेदी, सनी सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।