सिद्धौर , बाराबंकी।कोठी थाना क्षेत्र के इसरौलीसारी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटकता ग्रामीणों ने देखा इसकी सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।कोठी थाना क्षेत्र के इसरौली सारी निवासी मोहम्मद नसीम उर्फ मुन्ना (20) पुत्र मोहम्मद शमीम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पड़री तालाब के पास स्थित बाग में नीम के पेड़ से रस्सी से लटकता ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देखा। इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ होने लगी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के पिता मोहम्मद शमी ने किसी पर आरोप नही लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि सूचना पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या लगती है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।