अमेरिका में शादी के 2 दिन बाद ही पति की एक्स वाइफ को किडनी देकर बचाई जान कहा- अब हम किडनी सिस्टर्स हैं

आपको बताते चले कि अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसा वाकया हुआ है, जो पूरी तरह फिल्मी लग सकता है। दरअसल, एक महिला ने अपने पति की पूर्व पत्नी को किडनी देकर उसकी जान बचा ली है। मामला फोर्ट लॉडर्डाले का है और किडनी दान करने वाली इस महिला का नाम है डेबी वी नील स्ट्रिकलैंड। खास बात यह है कि उन्होंने शादी के दो दिन बाद ही पति की पहली पत्नी को किडनी दे दी।दरअसल, जिम और उनकी पत्नी मायलेन का 20 साल पहले तलाक हो चुका है। हालांकि दोनों मिलकर अपने दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। वहीं डेबी ने 10 साल तक डेट करने के बाद जिम से शादी की है। इससे पहले उनके बच्चों की शादियों और अन्य वजहों से उनकी शादी टलती जा रही थी। इसी बीच जिम की पहली पत्नी मायलेन को किडनी की बीमारी हो गई। धीरे-धीरे बीमारी गंभीर हो गई और हालात ये हो गए कि अब मायलेन की किडनी सिर्फ 8% ही काम कर रही थी। उनके लिए कई रिश्तेदारों ने किडनी देने की पेशकश की, लेकिन किसी की भी मेडिकल कंडीशन मायलेन से मैच नहीं हुई।उधर जिम और डेबी शादी की प्लानिंग कर रहे थे। इसी बीच जिम की बेटी मां बनने वाली थी और मायलेन मौत के करीब जा रही थी। जब डेबी को इसका पता चला तो उन्होंने जिम से बात करके मायलेन को किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई। 6 बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही डेबी कहती हैं, ‘अब हम किडनी सिस्टर्स हैं।’ डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की सेहत में सुधार हो रहा है।जिम और मायलेन की बेटी मां बनने वाली हैं। ऐसे में डेबी को इस बात का दुख हो रहा था कि अगर मायलेन की मौत हो गई तो वो नानी बनने का सुख नहीं देख पाएंगी और बेटी अकेली रह जाएगी। इसलिए उन्होंने शादी और आगे की जिंदगी के बारे में ज्यादा न सोचते हुए इतना बड़ा फैसला ले लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.