जिपं0 अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर सपाईयों ने किया मंथन- विस चुनाव के मद्देनजर गांव-गांव जाकर सपा को करें मजबूत: विशंभर

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद को लेकर होने वाले चुनाव पर मंथन किया गया। निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष समेत सभी ब्लाक प्रमुख सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा जायेगा। जिन्हें जिताने का भी प्रयास किया जायेगा। उधर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सपाईयों ने चर्चा की। मुख्य अतिथि ने गांव-गांव जाकर सपा को मजबूत करने का पाठ पढ़ाया।
शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है। इसलिए कार्यकर्ता अब सुस्ती छोड़कर तेजी के साथ पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में लग जायें। गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। जिससे विधानसभा चुनाव में सपा के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत किया जा सके और प्रदेश की सत्ता पर दोबारा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। बैठक को सबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी की ओर से तीन नाम राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे गये हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व जिसके नाम पर मुहर लगायेगा उसको जिताने का काम किया जायेगा। उधर ब्लाक प्रमुख सीटों पर भी प्रत्याशियों को उतारा जायेगा। उन्होने सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील भी की। बैठक का संचालन जिला महासचिव डीडी कुशवाहा ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मो0 सफीर, पूर्व चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, नफीस उद्दीन, इन्द्रसेन यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो0 आजम खान, जेपी यादव, अरूणेश पाण्डेय, बृजेश सोनी, वंदना राकेश शुक्ला, चैधरी मंजर यार, आफताब आलम, अरूण यादव, जालिम सिंह, विजय सिंह, अशोक, शकील अकबर, फैजान अहमद मून, कविता अग्निहोत्री, कपिल यादव कन्हैया, रहीम राईन कादरी, तनवीर हुसैन, सऊद अहमद, रेशमा सिद्दीकी, कलीम शेख, परवेज आलम, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.