मडौली कलाँ में नदी नहाने गए भाई बहन की डूबने से मौत,_मुन्ना बक्श

मौसी की शादी में शामिल होने आए हुए थे भाई बहन

 

पैलानी – बाँदा । जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के मडौली कलाँ में मौसी की शादी में शामिल होने ननिहाल गए सगे भाई बहन की डूबने से मौत,शादी वाले घर में मचा कोहराम।थाना क्षेत्र के मडौली कलाँ में भूली निषाद की बेटी रीना की बारात पैलानी थाना क्षेत्र के ही पडोहरा गांव से शुक्रवार को आनी थी।रीना की बड़ी बहन संगीता शादी में शामिल होने के लिए अपने बेटी बेटा के साथ आई हुई थी।शुक्रवार की दोपहर को सभी लोग काम मे लग गए तभी संगीता का बेटा मातादीन उम्र 10 साल व बेटी रचना उम्र 15 साल गांव के बाहर बह रही यमुना नदी में नहाने के लिए चले गए।जहाँ पर नहाने के दौरान ही।दोनों भाई बहन डूबने लगे,पास के ग्रामीणों ने देखा तो कुछ लोग नदी में कूद गए तो कुछ ने दौड़ाकर उनके परिजनों व रिस्तेदारों को जानकारी दी।जानकरी मिलने पर परिजन व रिस्तेदार दौड़ाकर मौके पर आए।कूदे हुए ग्रामीणों ने दोनों भाई बहन को नदी से मृत अवस्था में निकला।ग्रमीणों ने इसकी सूचना पैलानी पुलिस को दी।सूचना पाकर पैलानी थाना के उपनिरीक्षक धीरेंद्र पांडे अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर दोनों शवों को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतको के पिता शिवमंगल निषाद ने बताया कि उसके 6 लड़कियों के बीच में मात्र एक लड़का मातादीन ही था।मृतकों का गांव जसपुरा थाना क्षेत्र के नादादेव गांव हैं।शिवमंगल निषाद गांव में रहकर मजदूरी करता था।शादी वाले घर मे खुशी की जगह मातम में बदल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.