विश्व पर्यावरण दिवस पर सपा नेता ने किया फलदार वृक्षों का पौधरोपण _रामकिशोर अवस्थी

नोएडा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा के निवर्तमान प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कुंवर बिलाल बर्नी ने फलदार पौधे लगाए गए,, विशेष रुप से आम ,अमरूद , बरगद, पीपल, तुलसी,नीम प्रजाति का पौधारोपण किया गया । कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि बरगद ,पीपल, तुलसी को ऑक्सीजन का भंडार माना जाता है । इधर कोरोना संक्रमण के रोगियों में ऑक्सीजन की कमी एक महत्वपूर्ण समस्या के रूप में उभर कर आई है इस अवसर पर सपा प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण ,संवर्धन,और परिमार्जन के लिए पौधरोपण को नितांत अपरिहार्य बताया, कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा पौंधरोपण से जंगली जीव जंतुओं को उनके नैसर्गिक आवास पर भोजन उपलब्ध हो सकता है । जंगलों में प्राकृतिक रूप से विचरण करने वाले जीव जंतु भी प्रकृति का एक अभिन्न अंग है । अधिकाधिक वृक्ष तैयार कर प्रकृतिदत्त ऑक्सीजन की बहुलता से मनुष्य सृष्टि के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है ।, कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा, कोरोना संक्रमण की वैश्विक की महामारी ने हमें प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और परिष्कार के लिए अवश्यभावी संकेत दे दिए हैं।अब जीव जंतु और मानव प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही स्वस्थ, सुरक्षित और बहुआयामी दीर्घजीवी जीवन जीने की कल्पना कर सकते है । इस अवसर पर कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा विगत 5 वर्षों में देश का तापमान लगभग एक डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ रहा है,।पर्यावरण के लिहाज से सिर्फ हमारा देश ही बल्कि सम्पूर्ण विश्व खतरे केबिंदु पर खड़ा है इसलिए आवश्यक है हम वनों को सहेजें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.