हापुड़ में जिला प्रशासन की सराहनीय पहल कोविड-19 के संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को भेजी सामग्री

न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जनपद हापुड़ में कोविड-19 की बीमारी से आकस्मिक निधन के बाद मृतकों के अनाथ हुए बच्चों को हापुड़ जिला प्रशासन की तरफ से आवश्यक खानपान की 24 सामग्री किट तैयार कराई गई जिसमें 8 ब्लॉक हापुड़ में वितरण की गई जबकि 6 तहसील गढ़मुक्तेश्वर कथा एक तहसील धौलाना मैं पुलिस 17 सामग्री किट का वितरण कराया गया है। जिसमें 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, का एक पैकेट नमक, ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 2 किलो चीनी, 1 लीटर सरसों का तेल। 200-200 ग्राम के मसाले, धनिया, मिर्च, जीरा, गरम मसाला, ढाई किलो आलू, और 1 किलो प्याज, निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। हापुड़ जिला प्रशासन की पहल से कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवाने वाले लोगों के बच्चों ने जिला प्रशासन की सराहनीय पहल के लिए दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.