न्यायिक अधिकारियों द्वारा दीवानी परिसर में किया गया वृक्षारोपण
प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के लिए काम करना चाहिए
आगरा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,आगरा नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा एवं न्यायिक अधिकारीगण के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। दीवानी न्यायालय के परिसर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, नीरज गौतम, लोकेश नागर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्जुन द्वारा विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाये गये।इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्जुन ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि हर साल पांच जून, विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल इसकी थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (म्बवेलेजमउत्मेजवतंजपवद) है। पारिस्थितिक तंत्र की बहाली कई तरह से की जा सकती है जैसे- शहर-गांव को हरा-भरा करना, पेड़ लगाना, जगह-जगह बगीचों को बनाना, नदियों और समुद्र की सफाई करना आदि पर्यावरण से ही हम है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाने के लिये मनाया जाता है। दुनियाभर में तकनीकी के विकास की खुशी में हम यह भूल गये कि विकास के साथ हम बहुत कुछ खो रहे है। ऐसे में हम सबका यह कर्तव्य है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें, जिससे कि हमारे आस-पास का वातावरण शुद्धव प्रदूषण रहित रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचने के लिए हम सबको मास्क एवं सैनेटाईजर का प्रयोग नियमित रूप से करना चाहिए।