बिलासपुर : 6 जून निकटवर्ती गांव मार्वा खुर्द में आज मंदसोर के किसान आंदोलन में शहीद हुए 6 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोविड बचाव के नियमों की पालना करते हुए की गई सभा की अध्यक्षता हरियाणा किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड गुरभजन सिंह ने की और संचालन राम करण शर्मा ने किया। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान ने कहा कि हम किसान तीन कृषि विरोधी कानूनों को रद्द कराने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना (सी2 +50) दाम पर खरीद की कानूनी गारंटी देने और बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द कराने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली की बॉर्डरों पर और देश भर में 192 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें हमारे 500 से अधिक किसान साथी शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 6 जून 2017 को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मंदसौर में समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलवाई गई थी जिसमें 6 किसान शहीद हुए थे। हमने मंदसौर के शहीद किसानों से प्रेरणा लेकर अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति का गठन किया था, सम्पूर्ण कर्जा मुक्ति और पूरा दाम के लिए कानून बंनाने की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा सरकार ने दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने के बजाय उन्हें क्लीन चिट दे दी है। सरकार ने समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया है। सभा में शहीद किसानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और संकल्प लिया गया। आज शहीद किसानों को याद करते हुए हम संकल्प लेते हैं किजब तक केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीद की कानूनी गारंटी देने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस नहीं लेती तब तक हमारा सतत संघर्ष जारी रहेगा।हम संकल्प लेते हैं कि समाजहित, देश हित और संविधान के मूल्यों को पुनस्थापित करने हेतु किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन लगाकर शहीद किसानों के सपनों को साकार करने के लिए हम हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे।हम किसान आंदोलन के उद्देश्यों को गांव गांव तक पंहुचाएंगें तथा किसान -मजदूर विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापक एकजुटता बनाकर लड़ते रहेंगे और जीतेंगे।
सभा में गुरभजन सिंह, राम करण शर्मा हरभजन सिंह संधु, चौहल राम, बचना राम, पंडित प्यारे लाल, मेहरचंद हकीम, सुनील दत्त, मोला राम आदि ग्रामीण शामिल रहे।
जारी कर्ता :
धर्मपाल सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष, ए आई के एस (अजय भवन) जिला यमुना नगर