शनिवार और रविवार का लाॅकडाउन सिर्फ नाम का, नहीं हो रहा सख्ती से पालन*

चोरी छिपे इन दिनों भी दुकानें खोलकर बैठते कई एक दुकानदार*

फिरोजाबाद-एक जून से बेशक शनिवार और रविवार का लाॅकडाउन घोषित किया गया है पर ज्यादातर स्थानों पर इस लाॅकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। कोरोना द्वितीय लहर में कितनी परेशानियां झेलनी पडी सबको पता है, ऐसे में जरूरत है जागरूकता और सख्ती की। बीते दिन से सुबह तक के सर्वे में इस लाॅकडाउन में जहां सडकों पर वाहनों का आवागमन चहल पहल तो वहीं मास्क को लेकर भी जागरूकता कम और पहनने को कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, ऑटो चालक बिना मास्क सवारिया भी बिना मास्क जैसे अब खत्म हो गया हो कोरोना कुछ ऐसे चल रहा है हाल, वहीं चोरी छिपे दुकानों का खुलने का क्रम भी कई स्थानों पर जारी रहा। करन सिंह का नगला रोड, कोटला रोड, जिला अस्पताल के सामने, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, करबला व अन्य कई स्थानों पर लाॅकडाउन के दौरान भी कई दुकानदारों द्वारा चोरी छिपे दुकानें खोलते देखा गया। ऐसे में जरूरत है दो दिन के लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की, क्योंकि कोरोना लहर-2 देखने के बाद लोगों का जागरूक होना तो बनता है, छूट मिलने के बावजूद कुछेक दुकानदार चोरी छिपे दुकानें खोलकर आखिर क्यों रिस्क लेते हैं, जबकि इस कोरोना काल-2 में अपने और अपने परिवार के बचाव को कदम उठाने चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.