जीप की टक्कर से 50 मीटर तक फिसली बाइक, डिवाइडर से टकरा कर अगला पहिया हुआ अलग, दो की मौके पर मौत और एक गंभीर
बताते चले कि NH-30 पर रफ्तार में जा रही बाइक को पीछे से जीप ने टक्कर मार दी। बाइक डिवाइडर से टकरा कर लगभग 50 मीटर तक फिसल गई। रोड पर गिरी मिट्टी बारिश चलते फिसलन वाली हो गई थी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार 6 जून की दोपहर डेढ़ बजे की है। वहीं सिहोरा और जबलपुर-सागर बायपास पर भी कार व बाइक एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई।गोसलपुर पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवकों की पहचान छीनामारी निवासी राजू चौधरी (35) उसके बड़े भाई के दामाद पहरूआ सिहोरा निवासी रामलाल चौधरी (25) और छोटी पड़रिया स्लीमनाबाद कटनी निवासी दीपक चौधरी (30) के रूप में हुई। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और जुझारी गांव में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने शनिवार को गए थेराजू की रिश्तेदार महिला की तबीयत हो गई थी खराब गोसलपुर टीआई संजय भलावी के मुताबिक दीपक चौधरी की सास गुमता बाई की रविवार दोपहर में अचानक तबीयत खराब हो गई। बेहोशी की हालत में सभी ऑटो से लेकर पनागर के लिए निकले थे। उक्त तीनों रिश्तेदार बाइक एमपी 20 एमयू 2373 से ऑटो के आगे-आगे तेज रफ्तार में चल रहे थे।बरनू तिराहे से आगे धमधा गांव के पास हुआ एक्सीडेंट दोपहर में बारिश भी हो गई थी। एनएच-30 पर कई जगह मिट्टी भी पड़ी है। इससे रोड फिसलने वाली हो गई है। बरनू तिराहे से आगे धमधा गांव के पास मोड़ पर पहुंचे थे कि तभी उनकी बाइक को पीछे से जीप एमपी 20 20 सीके 7485 ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक डिवाइडर से टकरा कर लगभग 50 मीटर तक फिसलती चली गई। हादसे के बाद जीप लेकर ड्राइवर फरार हो गया।कोई नहीं पहना था हेलमेट तीनों युवकों में एक ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बाइक डिवाइडर से टकराती हुई फिसली थी। तीनों युवकों के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई। हादसे में रामलाल और दीपक चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजू चौधरी को गंभीर हालत में सिहोरा अस्पताल भेजवाया गया। जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे भी सिर में चोट और शरीर पर घसीटने के जख्म आए हैं। पीछे ऑटो में गुमता बाई को लेकर आ रहे रिश्तेदारों से तीनों की पहचान हुई।