सलोन, रायबरेली। मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा लगातार क्षेत्र में चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान निरंतर कर रही है। इसी क्रम में आज सलोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके बैसवार, डॉ अतुल रस्तोगी, डॉ चौधरी कमाल, अहमद डॉक्टर अंजनी गुप्ता, डॉ एजाज उमर अंसारी, एवं समाज सेवा के क्षेत्र से अब्दुल हफीज को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मैं उपस्थित समाजसेवी व सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी ने कहा कि समाज में अच्छे लोगों को चिन्हित कर उनका सम्मान किया जाना एक गर्व की बात है। कोरोना काल में जिस प्रकार से डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में बढ़-चढ़कर मरीजों की सेवा की है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर मदर टेरेसा फाउंडेशन के प्रांतीय सचिव इरफान सिद्दीकी जिला वाइस चेयरमैन व सभासद इसरार हैदर रानू सभासद मोहम्मद इरफान सभासद अब्दुल रब मोहम्मद फराज खान मेवाती सुनील पासी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला चेयरमैन डॉ यूसुफ मंसूरी के निर्देशन में किया गया। सम्मान पाने वाले लोगों ने फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया है।