संकल्प मानव सेवा संस्था ने बमरौली कटारा में लगाया रक्तदान शिवर_विष्णु शिकरवार

आगरा। संकल्प मानव सेवा संस्था ने विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में बमरौली कटारा में थैलीसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि शिवर का उद्धघाटन बमरौली कटारा की प्रधान मधु राणा ने अपना रक्त देकर किया। साथ ही साथ महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा युवाओं के साथ साथ महिलाओं को भी बढ़चढ कर रक्तदान करना चाहिए। संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि कोरोना की बजह से ब्लड बैंको में खून की कमी आ रही हैं। जिसकी बजह से थैलीसीमिया के बच्चे कैंसर पीड़ित मरीज एवम जिनके डायलसिस होती हैं। ऐसे मरीजों को समय से खून उपलब्ध हो सके। इसी बजह से संकल्प मानव सेवा संस्था लोगों को जागरूक कर हर महीने रक्तदान शिवर लगाती है। संस्था के माध्यम से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को जागरूक किया जाता हैं। जिसकी बजह से संस्था हर महीने रक्तदान शिवर लगाने में सफल हो रही हैं। शिवर में कुल 22 युनिट रक्तदान हुआ संचालन उदय सिंह राणा ने किया कार्यक्रम में प्रधान मधु राणा वीनेश अहीर सोमवीर सिंह राणा अजय राजपूत अरविंद राजपूत प्रशांत यादव देवेंद्र कुमार शिवकुमार शर्मा (S I) जितेंद्र राणा रूपेश अजय सौरभ जावेद अब्बास पंकज गोला भारती राणा दयाशंकर कपिल अग्रवाल योगेंद्र लोधी मनोज राजपूत सपना राजपूत संदीप राजपूत उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.