रंगेहाथ पकड़ा, फिर भी रिपोर्ट अज्ञात पर   दर्ज-मुन्ना बक्श

बाँदा । शहर कोतवाली क्षेत्र के भूरागढ़ केन नदी पुल में सोमवार को बालू की ढुलान कर रहे ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़े गए आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर में नाम न होने से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पकड़े गए लोग विवेचना में अभियुक्त बनाए जाएंगे।ई-रिक्शा चालक केन नदी से बालू भरी बोरियां ई-रिक्शा में ढोकर शहर में बेचते हैं। यह इनकी जीविका का जरिया है। सोमवार को कुछ युवक इन रिक्शा चालकों से 100-100 रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आठ युवकों को हिरासत में ले लिया। इन्हें कोतवाली ले आया गया देर रात बड़ी संख्या में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन और हंगामा करते हुए पकड़े गए युवाओं को निर्दोष बताते हुए रिहा करने की मांग की। बढ़ते दबाव के बाद अंतत: पुलिस ने उन सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान ने कोतवाली में ही मीडिया को दी जानकारी में बताया कि धारा 384 (अवैध वसूली) की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।उधर, अब कोतवाली पुलिस ने बताया कि महोखर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक रजनेश की तहरीर पर कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 384 की रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तार होकर छोड़े गए आरोपियों को नामजद नहीं किया गया।इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया था। इसी आधार पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है। तहरीर में कोई नामजद नहीं थे। इसलिए अज्ञात पर रिपोर्ट हुई है। विवेचना में जो भी नाम आएंगे उन्हें शामिल किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.