आर्थिक तंगी के चलते पति ने पीटा तो नदी में कूदकर पत्नी ने दे दी जान  9 साल पहले घर से भागकर प्रेमी से की थी  शादी

सागर  ।   पति की मारपीट से दुखी होकर शाहगढ़ में पत्नी ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला ने 9 साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागकर प्रेमी से शादी की थी। तभी से वह शाहगढ़ में पति के साथ रह रही थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।   मामले में शाहगढ़ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।सूचना के अनुसार मृतक रानी साहू और उसके पति जाकिर खान के बीच बुधवार को आर्थिक तंगी और पारिवारिक कारणों के चलते विवाद हुआ। विवाद में पति ने पत्नी रानी के साथ बुरी तरह मारपीट की। रानी के साथ मारपीट होते देख पड़ोसियों ने बीचबचाव किया। लेकिन पति जाकिर ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रानी घर से भाग गई और करीब 150 मीटर दूर स्थित रामघाट की नदी में कूद गई।महिला को नदी में कूदते देख आसपास मौजूद लोग तत्काल उसे बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन जब तक लोगों ने रानी को पानी से बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। महिला को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।दरअसल, मृतक रानी साहू और जाकिर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते करीब 9 साल पहले छतरपुर जिले की बक्सवाहा निवासी रानी घर छोड़कर शाहगढ़ निवासी जाकिर के साथ भाग आई थी। दोनों ने कोर्ट मैरेज की और शाहगढ़ में साथ रहने लगे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और रानी ने आत्महत्या कर ली।शाहगढ़ थाना प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि पति द्वारा अक्सर मृतक से मारपीट की जाती थी। मारपीट से परेशान होकर उसने नदी में कूदकर आत्महत्या की है। मामले में आरोपी पति जाकिर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.