अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया यूपी की बेटी को सम्मानित:बेटी को दिया गया सरप्राइज, राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ने दिया घर जाकर  प्रमाण पत्र

बता दे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की  रहने वाली बच्ची ने अमेरिका में यूपी का नाम रोशन किया है। पढ़ाई में उसके शानदार प्रदर्शन से खुश होकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने उसे लीडर ऑफ द फ्यूचर का खिताब देते हुए अवॉर्ड फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस से सम्मानित किया है। सम्मान का प्रमाण पत्र राष्ट्रपति के प्रतिनिधि बिटिया के घर लेकर पहुंचे। इसकी जानकारी दी तो परिवार अचंभित रह गया। राष्ट्रपति के भेजे गए इस सरप्राइस से पूरा  परिवार काफी खुश है। खबर मिलते ही बहराइच में भी मौजूद परिजन गदगद हो मेजर डॉ एस पी सिंह की का नातिन है मनस्वी और वह खुद किसान पीजी कॉलेज के सचीव है। उनकी बेटी अमिता सिंह अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं। अमिता की बेटी है मनस्वी  वह अमेरिका के लाईकर एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ाई करती है। उसकी मां न्यूयॉर्क के बार्कलेज बैंक में वाइस प्रेसिडेंट व पिता अप्रतिम राजेंद्र बैंक में प्रेसिडेंट हैं। वह खुद अभी कक्षा 5 में पढ़ाई कर रही है बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज है। मनस्वी ने कोर्स आफ स्टडीज की पढ़ाई में शानदार शैक्षिक रिकार्ड बनाया। शैक्षिक रिकॉर्ड बेहतर होने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने लीडर ऑफ द फ्यूचर का खिताब देकर सम्मानित किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर डॉक्टर एसपी सिंह ने खुशी जताई है। कॉलेज व जिले के लोगों ने बच्ची को मिली सफलता पर बधाइयां दी है।मेजर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति सम्मान के लिए बच्चों के टैलेंट को बचपन से ही ढूंढा जाता है। 5 साल में तरह-तरह के टेस्ट को पास करने होते हैं। सभी टेस्ट में बेहतर अंक आने पर बच्चे को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का मौका मिलता है। यह गर्व की बात है कि मेरी नातिन ने इस सुनहरे मौके को अपनी मेहनत से हासिल किया है। मनस्वी ने ना सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि राज्य का भीसचिव मेजर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि मनस्वी पहले से नहीं पता था कि उनको उनका नाम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने में शामिल है। अचानक जब घर की बेल बजी और दरवाजा खोला तो देखा कि राष्ट्रपति के प्रतिनिधि बेटी को सम्मान करने के लिए घर आए हैं। इस सरप्राइज से पूरा परिवार   काफी खुश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.