प्रेम विवाह करने वालीं जिला खेल अधिकारी जब करा रही थीं कोरोना का इलाज, इसी दौरान पति ने की दूसरी शादी
रतलाम । प्रेम विवाह करने वाली जिला खेल अधिकारी रूबिका देवान को बास्केटबाॅल खिलाड़ी पति शिशिर सिंह बघेल ने तब धोखा देकर दूसरी शादी कर ली जब वह कोरोना का इलाज करवा रही थी। इतना ही नहीं बीमारी का पता चलने के बाद भी मिलने आना तो दूर एक माह तक पति ने फोन या मैसेज तक नहीं किया।बीमार पत्नी ने उससे संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। दरअसल बास्केटबाॅल खिलाड़ी शादी के बाद से ही बेरोजगार था। शराब पीकर मारपीट भी करता था। 6 साल में अब तक दो बार में पत्नी को डरा-धमकाकर 23 लाख रुपए लेकर डूबो चुका है। शिकायत पर पुलिस ने धोखेबाज पति, ससुर , सास और ननद निवासी कटनी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।जिला खेल अधिकारी रूबिका और बास्केटबाॅल के इंटरनेशनल खिलाड़ी शिशिर की मुलाकात छिंदवाड़ा में पदस्थ रहते हुई थी। तीन साल बाद 22 अप्रैल 2015 में दोनों ने छिंदवाड़ा में गायत्री पद्धति से शादी कर ली। राजी नहीं होने से शादी में शिशिर का परिवार शामिल नहीं हुआ। शादी बाद शिशिर बेरोजगार होकर शराब का आदी निकला। लग्जरी वाहन में घूमने और शराब के लिए आए दिन रूबिका से रुपए मांगता था।रूबिका ने रुपए देने बंद किए तो बेटी के नाम पर योजना में निवेश करने के बहाने 10 लाख मांगे तो रूबिका ने जमा पूंजी और उधार लेकर दे दिए। कुछ समय बाद 10 लाख रुपए के बारे में पूछने पर शिशिर ने बताया वह तो खर्च हो गए। कुछ माह बाद ससुर राजेशसिंह ने बेटे के लिए देवास में रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर 13 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर शिशिर की दूसरी शादी करने की धमकी दी तो मजबूरन रूबिका को 13.50 लाख रुपए देना पड़े। उज्जैन में ट्रांसफर होने पर पति ने सोने की चेन, पोची व अन्य आभूषण खरीदने का दबाव बनाया।उज्जैन में ही नशे की हालत में 28 अगस्त 2019 को पड़ोसी से भी विवाद किया था। तब भी गांव जाने के लिए 20 हजार रुपए दिए थे। 20 फरवरी 2020 को रूबिका का ट्रांसफर रतलाम हो गया। इस बीच ननद सोनम चौहान ने 27 मार्च 2021 को बेरोजगार भाई को बिजनेस कराने के लिए रूबिका से 10 लाख मांगे। नहीं देने पर परेशान करना शुरू कर दिया।रूबिका 9 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। पति मिलने नहीं आया। इसी बीच उसे पता चला कि शिशिर सिंह ने कटनी में दूसरा विवाह कर लिया है। महिला थाने के एएसआई केसी यादव ने बताया पीड़िता जिला खेल अधिकारी रूबिका देवान की रिपोर्ट पर आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं।