बता दे रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने एक शराबी पति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी गिरफ्तारी पहले ही हो जानी थी मगर जांच की प्रक्रिया में वक्त लगा मगर अब आस इंसाफ की जगी है। दरअसल प्रशांत यदू नाम का ये शख्स आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई करता था। कभी खाने में कमी निकालकर तो कभी किसी और बहाने से पत्नी पर ताकत दिखाकर उसे पीटता और प्रताड़ित करता था। ये बात कई बार लड़की ने अपने मायके वालों को भी बताई थी मगर दिसंबर साल 2019 में आखिरकार वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था इस शख्स की पत्नी ने अपने घर के छत से कूदकर जान दे दी थी।प्रशांत और उसकी 27 साल की पत्नी भूमिका की शादी को तीन साल ही हुए थे। इनका 3 साल का एक बेटा भी है। पति के झगड़ों की वजह से सामाजिक बैठक हुई थी। परिवार के लोंगो ने इस दौरान प्रशांत को समझाया कि वो नशे की लत छोड़कर परिवार का ख्याल रखे। मगर वो नहीं माना मजदूरी के बाद हर शाम वो शराब पीकर घर आता था। कई बार घर के पीछे बैठकर ही शराब पीता रहता था। 10 दिसंबर के दिन भी इसका अपनी पत्नी भूमिका के साथ झगड़ा हुआ था।मारपीट से तंग आकर भूमिका छत से कूद गई। वो सिर के बल नीचे गिरी उसके माथे से नाक से खून बह रहा था। युवती की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। फौरन इलाज के लिए इसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। 14 दिसंबर को उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। अब भूमिका का तीन साल का बेटा बिल्कुल अकेला और बेसहारा हो चुका है। इस केस में प्रशांत को पुलिस अब अपने साथ लेकर चली गई। इस केस की बारीकी से जांच करने सभी तथ्यों को जुटाने पूछताछ करने में वक्त लगा। घटना के बाद से आरोपी भी छुपता फिर रहा था जिसे अब पकड़ लिया गया है।16 जून को रायपुर के टिकारापारा थाने में एक मां ने शिकायत दर्ज करवाई की उसका पति शराब पीकर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पिछले महीने जैसे ही शराब दुकानें लॉकडाउन के बाद खुली पहले ही दिन अभनपुर में एक पुराने बदमाश की कुछ युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। 15 दिन पहले ही महासमुंद जिले में इमलीभांठा नहर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर मां और उसकी 5 बेटियों की लाशें मिली थीं। इस महिला ने बेटियों के साथ शराबी पति की वजह से ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।लगातार प्रदेश की सरकार को कानून व्यवस्था के मामले भारतीय जनता पार्टी घेर रही है। प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए डॉ रमन सिंह ने हाल ही में अपने सियासी बयान में कहा कि शांत सा रहने वाला छत्तीसगढ़ अब अपराध का गढ़ बन गया है।