नरैनी – बाँदा । विद्द्या धाम समिति की एक अनोखी पहल संस्था के मद्द्यम नरैनी ब्लॉक के बड़ैचा गांव में वैक्सीन एक्सप्रेस के नाम से एक अभियान चलाया गया जिसमे गांव जाकर समुदाय में लोगो को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया इस अभियान में लगभग 50 लोग शामिल रहे समुदाय के बीच कार्यकर्ताओ द्वारा वैक्सीन पर चर्चा की गई की आप लोग वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे है समुदाय की बातो से एक डर दिखा की वैक्सीन से लोग मर रहे है अभी भी वैक्सीन को लेकर लोगो के डर को ख़त्म करने का प्रयास किया गया और उन्हें ये सलाह भी दी गई की आपके मन में अगर कोई डर है तो आप डॉक्टर की सलाह से वैक्सीन लगवाए क्यूंकि करोना महामारी से अगर बचना है तो वैक्सीन लगवाना ज़रुरी है साथ ही अपने परिवार को भी वैक्सीन लगवाए ताकि आपके साथ आपका परिवार भी सुरक्षित रहे ये कार्यक्रम विद्द्या धाम समिति के राजा भैया नेतृत्व में किया गया साथ में संस्था से मीरा सुरेश ललिता शिवकुमार जी ठकु जी व अर्चना शामिल रहे ये अभियान लगातार चलाया जायगा।