अवैध शराब के अभियोग में वांछित 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।-संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा में अवैध शराब के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के अभियोग में वांछित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 02.04.2021 को थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा ग्राम इकनौरा के बीहड से 04 व्यक्तियों को अवैध शराब बनाते हुए पुलिस मठभेड के दौरान गिरफ्तार किया था तथा 01 अभियुक्त चकमा देकर भागने में सफल रहा था । जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा अवैध असलहा व बारुद बरामद किया गया था तथा मौके से प्राप्त 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया था । एवं अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 150/21 धारा 60 क आबकारी अधि0 व 272, 120बी भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 24.06.2021 को संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर अभियोग सें संबंधित वांछित अभियुक्त को बकेवर पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अबैध देशी शराब बनाने/बनवाने का कार्य करता है पूर्व मे मेरे चार साथियों को अबैध देशी शराब व बनाने के उपकरण व अबैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं वह उपरोक्त मुकदमा मे फरार चल रहा था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. अनिल उर्फ गोविन्द त्रिपाठी पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी ग्राम इकनौर थाना बकेवर इटावा अपराधिक इतिहास में 1- मु0अ0स0 328/94 धारा 323/504/506 IPC थाना बकेवर 2-मु0अ0स0 185/96 धारा 147/148/149/307 IPC SC/ST ACT थाना बकेवर
3-मु0अ0स0 335/96 धारा 323/504/506 IPC थाना बकेवर 4-मु0अ0स0 366/96 धारा 364 IPC थाना बकेवर इटावा
5-मु0अ0स0 346/98 धारा 307/302 IPC थाना बकेवर इटावा 6-मु0अ0स0 34/99 धारा 110 G CRPC थाना बकेवर 7-मु0अ0स0 102/99 धारा 364/504/506 IPC थाना बकेवर 8- मु0अ0स0 200/99 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना बकेवर
9-मु0अ0स0 331/99 धारा 147/148/149/307 IPC थाना बकेवर 10-मु0अ0स0 233/2000 धारा 3/5 गुण्डा एक्ट थाना बकेवर 11-मु0अ0स0 110/02 धारा 110 G CRPC थाना बकेवर इटावा 12- मु0अ0स0 05/03 धारा 147/148/149/307 IPC थाना बकेवर 13- मु0अ0स0 88/03 धारा 110 G CRPC थाना बकेवर इटावा 14- मु0अ0स0 295/05 धारा 147/148/149/307 IPC था थाना बकेवर
15- मु0अ0स0 226/09 धारा 110 G CRPC थाना बकेवर
16- मु0अ0स0 223/12 धारा 307/323/504/506 IPC थाना बकेवर 17- मु0अ0स0 158/17 धारा 147/323/504/506 IPC थाना बकेवर 18- मु0अ0सं0 679/18 धारा 147/148/149/307/323/504 / 506 भादवि0 थाना बकेवर 19. धारा 110 G CrPC दिनांक 23.08.2020 थाना बकेवर इटावा
20.धारा 3 UP गुण्डा दिनांक 10.11.2020 थाना बकेवर इटावा 21. मु0अ0स0 150/2021 धारा 60(क) आबकारी अधि0 व धारा 272/120बी भादिव0
1- थाना प्रभारी वकेवर राजेश कुमार सिंह
2- वरि0उ0नि0 श्री संजय कुमार दूबे
3- उ0नि0 अनुज कुमार सिंह
4- का0 136 अरविन्द कुमार
5- का0 732 अवनीश कुमार
6- क0 08 सत्यप्रकाश
7- म0का0 1375 लक्ष्मी

Leave A Reply

Your email address will not be published.