भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन_मुन्ना बक्श

 

बबेरु-बाँदा । तहसील प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डाटा रामचंद्र सरस ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया विश्व में देश में फैली विकराल महंगाई डीजल पेट्रोल गैस सरसों के तेल की कीमतों आसमान झूम रहे हैं जिसके कारण किसान मजदूर वर्ग ही नहीं मध्यवर्ग की उस शक्ति आती शेर हो गई है करो ना मामा री के चलते जहां बेरोजगारी बढ़ी है वही आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया जिसको भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है जिसमें डीजल पेट्रोल गैस कोपी जीएसटी के दायरे लाया जाए अन्य देशों की बात करो ना काल तक केंद्र और राज्यों के टैक्स कम किए जाएं तथा तीनों कृषि कानून चीन वापस किए जाएं स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश से लागू की जाए किसानों के समस्त दे माफ किए जाएं कृषि कार्य हेतु डीजल आधे रेट पर दिए जाएं करो ना कि दूसरी लहर में जनजीवन बचाने में ग्रामीण चिकित्सकों का अहम योगदान रहा है जिन्हें अगली लहर से जन जीवन बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए और उन्हें जन स्वास्थ रक्षक घोषित किया जाए नदियों के किनारे बसी हुई निषाद समाज जिस की जीवनधारा नदी है आज वह मछली बालू की ठेकेदारी दाढ़ी के चलते खानाबदोश जिंदगी जी रहे हैं इस समाज को नदी में मछली का मौलिक अधिकार दिया जाए करो ना के कारण जिन परिवारों के लोगों को मृत्यु हुई है उन परिवारों को ₹500000 की अनुग्रह राशि दी जाए उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली के इस स्मार्ट मीटर हर जगह लगा रखा है जो खबर से दो ना बिल निकाल रहे हैं जिन्हें बदला जाए निजी विद्यालय के टीचरों ठेला पटरी के दुकानदारों बेरोजगारों नौजवानों को जीवन यापन हेतु धनीराज हर महीना दिया जाए जिसमें मदन भाई पटेल रामदेव सिंह पटेल मनोज विजयकारण राजा देव कुमार राममिलन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.