इटावा। शनिवार इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी इटावा के रेडक्रास भवन  में बने स्पेशल महिला बूथ में 64 महिलाओं का वैक्शीनेशन किया गया।_संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा उक्त जानकारी इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा इटावा के चेयरमैन डॉ० केके सक्सेना व  सचिव  हरीशंकर पटेल ने देते हुए  बताया कि 26 जून को स्पेशल महिला बूथ में 18 वर्ष और उससे ऊपर तथा 44 तक की  64 महिलाओं ने , जिनमें ज्यादातर युवा छात्राएं शामिल थीं , को कोविशील्ड वैक्सीन रेडक्रास भवन में 5 बजे तक लगायी गई।साथ ही वैक्सीनेशन कराने वालों को राज्य रेडक्रास सोसाइटी से प्राप्त मास्क जिलाधिकारी इटावा के निर्देशन मे रेडक्रास,इटावा द्वारा मास्क भी लगातार प्रदान किये गयेउन्होंने बताया कि हम लोग वैक्सीनेशन के महत्व को लोगों को समझाकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित भी कर रहे हैं। साथ ही जो किसी कारण अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कराने में भी सहयोग कर उनकी वैक्सीन भी लगवा रहे हैं। आज के बूथ को संचालित करने में ,रेडक्रास इटावा के कोषाध्यक्ष- विजय शंकर वर्मा, स्पेशल ऐसोसिएट सदस्य- राजेश ,लाइफ मैंम्बर जितेन्द्र कुमार,मनोज तिवारी ,समाज उत्थान समिति,इटावा के विकास कुमार , अकिंत सक्सेना, की भूमिका सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.