सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा कर तीन को दबोचा, एक फरार – विवेचना में लापरवाही करने पर चौकी इंचार्ज निलम्बित

न्यूज़ वाणी  फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ कथित तौर भाजपा विधायक के आवास पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि विधायक आवास पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। उन्होने बताया कि तीनों आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं। विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में शाह चौकी  इंचार्ज को निलंबित कर जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। उन्होने कहा कि जांच में अगर उपनिरीक्षक पर आरोप सही पाये गये तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रायबरेली जनपद के मोरंग कारोबारी बबलू सिंह तोमर के आवास पर 12 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ था। चूंकि अयाह-शाह के भाजपा विधायक विकास गुप्ता को लोग बबलू भइया के नाम से पुकारते हैं। यह गलत फहमी तब दूर हुई जब पीड़िता ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर बबलू तोमर के मकान को घटना का स्थान बताया। इसके साथ ही आरोपियों ने भी उसी स्थान पर घटना की बात स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि 10 जून को लापता हुई किशोरी के पिता की तहरीर पर पहले दो युवकों पर अपहरण करने की बात कही थी। 13 जून को पुलिस ने किशोरी को बरामद किया। किशोरी ने पहले 161 व 164 के बयान में भी ऐसी कोई बात नहीं कही। बाद में परिजनों ने उससे सही घटना की जानकारी की और विवेचना बदलने का अनुरोध किया। इस पर विवेचना थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह को दी गयी। थानाध्यक्ष की विवेचना में शुभम गुप्ता का नाम प्रकाश में आया। तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर दर्ज मुकदमा में दुष्कर्म व पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया गया। उन्होने बताया कि घटना के आरोपी राहुल कश्यप व संदीप कुमार पटवा निवासीगण अन्दौली पुलिया राधानगर तथा शुभम निवासी राधानगर सथरियांव रोड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोरंग कारोबारी बबलू सिंह तोमर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.