जिपं अध्यक्ष चुंनाव: भाजपा ने तीन व सपा ने दो सेटों में दाखिल किया नामांकन – विपक्ष के लिये नियम तो सत्तादल के लिये नियमों की उड़ाई गयी धज्जियां – सपा व भाजपा ने अपनी-अपनी जीत पर जताया भरोसा

फतेहपुर। जिला पंचायत सदस्य के चुंनाव के बाद लगभग एक माह के लंबे इंतेजार के बाद सरकार द्वारा अध्यक्ष पद के लिये घोषित तिथि पर भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये और चुंनाव में जीत का दावा किया।
शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने पहुँचे सत्ता दल के प्रत्याशी अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं पंचायत अध्यक्ष पद के प्रभारी रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी, सदर विधायक विक्रम सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, आयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, जिला प्रभारी दिनेेश शर्मा, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित तमाम नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकरी अपूर्वा दुबे के समक्ष तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह ने अपने समर्थन में 46 में से 40 से अधिक सदस्यों का समर्थन होने का दावा जताते हुए जीत सुनिश्चित बताई। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी संगीता देवी पासवान ने पार्टी के चुंनाव प्रभारी अरुणेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष विपिन यादव, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व विधायक मो सफीर, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम बहादुर यादव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश उर्फ जालिम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राजा, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, पूर्व चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, मोईन खान, केतकी सिंह यादव, वंदना राकेश शुक्ला, रीता प्रजापति, कविता अग्निहोत्री, चैधरी मंजर यार, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो0 आजम खान, ठा0 सतीश राज सिंह, नगर अध्यक्ष खागा कलीम शेख, परवेज आलम, अंकित यादव आदि की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट पहुँची और जिला निर्वाचन अधिकरी/जिलाधिकरी को दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और चुंनाव को धनबल बाहुबल के सामने जनबल की जीत और 27 सदस्यों के समर्थन का दावा किया। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिये प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम सत्ता पक्ष के लिये हवा हवाई दिखाई दिये। प्रवेश के लिये निर्धारित गेट की जगह सत्ताधारी दल के सदस्यों की गाड़ियों काफिला प्रवेश कर गया। इस दौरान सत्ता दल से समर्थित सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के अंदर पहुँच गये। वहीं नामांकन के लिये जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर केंद्रीय राज्यमंत्री समेत अन्य माननीय खड़े रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में सत्ताधारियों की भारी भीड़ देखकर सुरक्षाकर्मी भी मन मसोसकर रह गये। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के पश्चात ही सपा प्रत्याशी संगीता देवी पासवान नामांकन दाखिल करने पहुँची। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें नियमों की दुहाई देते हुए प्रत्याशी के नामांकन के सापेक्ष केवल दो प्रस्तावकों को ही प्रवेश की अनुमति दी। इस दौरान प्रत्याशी के साथ जाने के लिये समाजवादी पार्टी के सदस्यों को पूर्व माननीयों को भी मिन्नतें कंरनी पड़ी। प्रवेश को लेकर सुरक्षा में लगे अधिकरियों व सपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की कहासुनी भी हुई। जद्दोजहद के बाद सपा के पूर्व माननीय प्रवेश पा सके। वही नामांकन के पश्चात सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के धनबल के सामने जनबल का चुंनाव है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के पक्ष में 27 सदस्यों से अधिक का समर्थन का दावा करते हुए पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बताई। नामांकन के दौरान भाजपा की ओर से जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, मोहर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, प्रसून तिवारी, कुलदीप भदौरिया आदि रहे। वही समाजवादी पार्टी की ओर से कविता अग्निहोत्री, अन्नू मिश्रा, सत्यम अवस्थी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.