चार वाहन चोरों को एक चोरी किये हुए ऑटो व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार।*संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा इटावा पुलिस को दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा 04 वाहन चोरों को चोरी किये हुए 01 ऑटो एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 26/27.06.2021 की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा पचावली चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक ऑटो कुनैरा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । पुलिस को देखकर ऑटो चालक एवं उसमें बैठे अन्य 03 व्यक्तियों द्वारा ऑटो को वापस कुनैरा की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । ऑटो को चालक द्वारा पीछे मोडता देखकर पुलिस टीम को उक्त ऑटो एवं उसमें बैठे व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछाकर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस पूछताछ में पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किये गये जिनके बारे में पुलिस टीम द्वारा लाइसेंस तलब करने पर वह व्यक्ति लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे तथा पुलिस टीम द्वारा ऑटो को मोडकर भागने का कारण पूछने पर पकडे गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह ऑटो चोरी का है और हम लोग अभी भी चोरी की फिराक में निकले हुए हैं ।
पकडे गये व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोग सुनसान स्थानों पर खडे वाहनों से बैट्री एवं डैग चोरी करने का काम करते हैं तथा मौका पडने पर वाहन भी चोरी कर लेते हैं । यह ऑटो भी हम लोगों ने कुछ दिन पहले आजाद नगर टीला में आरिफ की टाल के पास सडक से चोरी किया था । उक्त ऑटो चोरी के संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 243/21 धारा 379 भादवि( बढोत्तरी धारा 411 भादवि बरामदगी पर) अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तों से हुए अवैध असलहा की बरामदगी के संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 244/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 245/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम फैसल पुत्र स्व0 शरीफ नि0 आजाद नगर टीला थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा ।
इमरान पुत्र स्व0 अख्तर नि0 काशीराम कालोनी आरटीओ ऑफिस के पास थाना सिविल लाइन इटावा ।राजा पुत्र अनवार नि0 नौरंगाबाद थाना कोतवाली जनपद इटावा । विकास माथुर उर्फ कम्प्यूटर पुत्र स्व0 राजकुमार नि0 काशीराम कालोनी आरटीओ ऑफिस के पास थाना सिविल लाइन जनपद इटावा । बरामदगी- 01 ऑटो नम्बर यूपी 75 एटी 9550 (चोरी किया हुआ) 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 01 अवैध चाकू पुलिस टीम- उपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी, व0उ0नि0 रमाशंकर उपाध्याय, उ0नि0 रामप्रताप, का0 जावेद, का0 सोनी कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.