गांव के चकमार्ग पर अवैध निर्माण कर रहे दबंग – लेखपाल व कानूनगों की मिलीभगत से हो रहा निर्माण
अधिकारियों व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद नहीं हुयी कार्रवाई
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महादेवपुर में सार्वजनिक रास्ते (चकमार्ग) की लेखपाल व कानूनों की मिलीभगत से गलत पैमाइश करने के बाद दबंग द्वारा चकमार्ग पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत बार एसोसिएशन के सदस्य के अलावा गांव के एक व्यक्ति ने अधिकारियों सहित जनसुनवाई पोर्टल पर की। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
जिला बार एसोसिएशन के सदस्य प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट व महादेवपुर गांव निवासी रामस्वरूप मौर्य ने बताया कि गांव में गाटा संख्या 370 रकबा 0.0120 हे0 गाटा सं0 372 रकबा 0.0222 हे0 सार्वजनिक रास्ते के खाते में दर्ज सुरक्षित भूमि है। लेखपाल व कानूनों ने गांव के ही बृजेश कुमार द्विवेदी पुत्र दयाशंकर द्विवेदी से सांठगांठ करके गलत पैमाइश कर दिया। जिस पर बृजेश कुमार, रीतू पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद व नन्दू पुत्र राजेश उर्फ मुन्ना दुबे के साथ मिलकर जबरन पक्की चार दीवारी बनवा रहे हैं। जिन्हें पूर्व में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मना किया गया था किन्तु फिर भी वे नहीं माने और लगातार सार्वजनिक उपयोग की भूमि को क्षति पहुंचा रहे हैं। बताया कि इसकी शिकायत जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी के साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी। दबंग उक्त जमीन पर चहार दीवारी का लगातार निर्माण करा रहे हैं जिसे रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि इसी चकमार्ग से होकर सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन अपने खेतों की ओर जाते हैं। चहार दीवारी बन जाने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।