आर्या व चौरसिया मेडिकल स्टोर में दवाएं सीज, होगी कार्रवाई_मुन्ना बक्श

मंडलीय टीम ने किया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

 

बाँदा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की मंडलीय टीम ने शनिवार को मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। इस दौरान आर्या व चौरसिया मेडिकल स्टोर में बड़े पैमाने पर दवाएं सीज की गईं। आया मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।मंडलीय टीम में शामिल महोबा औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे, चित्रकूट निरीक्षक मनोज सिंह व बांदा के डीआई श्रीकांत गुप्ता ने बबेरू में औगासी रोड पर संचालित आर्या मेडिकल स्टोर में छापा मारा। यहां भंडारित दवाओं के साथ करीब पांच हजार तीन कंपनियों के फिजिकल सैंपुल की दवाएं बिक्री के लिए रखी मिलीं। इनकी बिक्री का आदेश नहीं है। टीम ने फार्म-16 पर सभी दवाएं सीज कर दीं। इन दवाओं के सैंपल में कई दवाएं एक्सपायरी मिलीं। संचालक के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी रोड पर संचालित चौरसिया मेडिकल स्टोर में कई जीवन रक्षक दवाओं के संदिग्ध मिलने पर सैंपल लिए गए। दवाएं भी मानक के अनुरूप रखी नहीं मिली। संचालक को डीआई ने नोटिस जारी की है। उसके क्रय-विक्रय अभिलेख भी तलब किए गए है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.