उत्तर प्रदेश। ससुराल से दहेज़ में बाइक न मिलने पर युवक ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला । पीड़िता ने महानगर कोतवाली में पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।अमेठी कसाईबाडा निवासी महिला की शादी वर्ष 2013 में अकबरनगर निवासी मो. फुरकान सेहुई थी । शादी में महिला के पिता ने तीन लाख रुपये दहेज दिया था। इसके बाद भी फुरकान बाइक की मांग करता रहा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला के पिता दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके। जिसके चलते फुरकान और उसके परिवार वाले महिला से अक्सर मारपीट करते थे। पीड़िता के अनुसार कुछ वक्त पहले फुरकान काम के लिए ओमान गया था। उसके वीजा और ओमान का हवाई टिकट कराने में भी महिला के पिता ने आर्थिक मदद की थी।वर्ष 2020 में फुरकान लौट आया था। ओमान से आने के बाद फुरकान ने फिर से दहेज में मोटरसाइकिल मांगना शुरू कर दिया। पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने तीन बार तलाक कहते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया था। ससुराल से भगाए जाने पर महिला मायके में रह रही थी। इस बीच फुरकान को मनाने के लिए कई बार प्रयास किए गए। लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। सुलह की कोशिश नाकाम होने पर पीड़िता ने महानगर कोतवाली में फुरकान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।