प्यार में किया युवती ने धर्म परिवर्तन:शादी कर बनी अनम से पूजा, परिजनों ने किया लड़के के परिवार पर हमला, लड़की ने मांगी पुलिस से सुरक्षा
यूपी के शाहजहांपुर में लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। पांच साल पहले उसे अपने पड़ोस में रहने वाले हिंदु लड़के से प्यार हो गया था। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। लड़की मुस्लिम से हिंदु बन गई और अपने ससुराल में रहने लग गई। लड़की पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल वालों पर हमला कर दिया जिसकी शिकायत लड़की ने एसपी से की है।मामला तिलहर थाना क्षेत्र के इमली मोहल्ले का है। जहां कि रहने वाली अनम को पांच साल पहले अपने पड़ोस में रहने वाले धर्मपाल से प्यार हो गया था। करीब एक साल पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे। अनम के घरवालों ने उसे तलाश लिया और धर्मपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। वह लोग उसे कोर्ट में ले गए जहां उसे धर्मपाल के खिलाफ बयान देना था। कोर्ट में जाकर अनम ने युवक के साथ रहने की जिद्द पकड़ ली। क्योंकि युवती बालिग है इसीलिए जज ने उन दोनों को साथ रहने की अनुमति दे दी।लड़की ने हिंदू धर्म अपना कर अपना नाम अनम से पूजा कर लिया। युवक-युवती ने छह महीने साथ रहने के बाद पिपरौला के आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर ली। पूजा अपने पति और परिवार के साथ ससुराल में रहने लग गई। पूजा के परिजन इस बात से काफी नाराज थे। आए दिन वह उसे और उसके पति को रास्ते में रोक कर अंजाम भुगतने की धमकी देते थे। 27 जून को पूजा के पिता व भाई उसके ससुराल आ पहुंचे। वह उसको अपने साथ ले जाना चाहते थे। उन्होनें उसके जेठ व सास के मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। बाद में उन लोगों को धमकी देते हुए वह लोग वहां से भाग निकले।अपने पिता और भाई की इस हरकत के खिलाफ पूजा ने थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने पर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर दी। पीड़िता कहती रही कि मारपीट उसके पक्ष के लोगों ने की है। उसके जेठ व सास को जख्मी किया है लेकिन पुलिस नहीं मानी। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी। मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू युवक से शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। दोनो पक्षों के दो दो लोगों के खिलाफ 151 की धाराओं में चालान किया था।बुधवार को पीड़िता अपने पति के साथ एसपी के दफ्तर पहुंची। वहां उसने एसपी को अपनी आपबीती सुनाई। उसने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसको अपने पिता और भाइयों से जान का खतरा है। उसने सुरक्षा देने की मांग की है। उसकी प्रार्थना पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।