पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों को भाजपा सरकार दे रही है10’000 का लोन:निश्चल-यमुना नगर से ज़ाहिद की रिपोर्ट 

हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी फड़ी लगाने वाले स्ट्रीट वैंडर्स लोगों को अपने रोजगार सुचारू रूप से चलाने के लिए ₹10000 का लोन बैंकों के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा दिलवाया जा रहा है,भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी संबंधित योग्य पात्र व्यक्तियों को लेना चाहिए ,कोरोना महामारी के चलते रेहड़ी फड़ी लगाने वाले व्यक्तियों के काम तंत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु आर्थिक मदद दी जा रही है, पोर्टल के माध्यम से इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है ,फिर रजिस्ट्रेशन को जांचा जाता है, पीएम स्वनिधी निधि योजना को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया गया है, प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को योजना का लाभ मिले यह कोशिश की जा रही है,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी ने कहा की पीएम प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अगर इस कार्य में किसी रेहड़ी फड़ी वाले स्ट्रीट वैंडर्स को दिक्कत आती है तो वह सरकारी कार्यालय में आकर उसकी विस्तृत जानकारी ले सकता है
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.