अवैध रिफिलिंग करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार। 31 घरेलू सिलेंडर तीन रिफलिंग मशीन व एक कार बरामद-शाहजहांपुर से अनुराग की riport

शहजहाँपुर// मीरानपुर कटरा

मीरानपुर कटरा पुलिस ने गैस रिफिलिंग करते हुए नेशनल हाईवे पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दो अभियुक्त 31 सिलेंडर घरेलू गैस व तीन रिफलिंग करने की मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त जो अपनी कार में गैस डलवाने आया था उसको भी गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल हाईवे स्थित संजीव व सुनील पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला अफरीदी की दुकान पर ड्राइवर राम बाबू पुत्र रामनरेश निवासी गुडलिया मजरा घघरिया जनपद शाहजहांपुर अपनी ओमनी कार में गैस डलवाने आया था वह अपनी पत्नी के साथ बच्चे की दवाई लेकर लौट रहा था कि अचानक उसकी कार में गैस खत्म हो गई ।कार में गैस डलवाने के लिए इधर-उधर घूमते मुन्ना लाल के पुत्र संजीव की दुकान पर पहुंच गया ।अपनी ओमनी कार में गैस की रिफलिंग कराने लगा।रिफलिंग के समय पहुंची पुलिस ने सुनील संजीव पुत्र मुन्नालाल व ड्राइवर रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया ।सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने गैस सिलेंडर और रिफिलिंग मशीन की जानकारी पर तहरीर दूकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/ 7 के तहत अभियोग पंजीकृत करा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि अभियुक्त घरेलू गैस सिलेंडर भारत कंपनी के बरकाती गैस एजेंसी खुदागंज व सावित्री गैस एजेंसी कटरा से लाते हैं वह बाहर आने जाने वाली गाड़ियों के ऊंचे दामों में डालकर मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्तों से 13 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए बा अट्ठारह गैस सिलेंडर ,खाली व रिफलिंग की तीन मशीनें बरामद हुई हैं।अभि योग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.