पति-पत्नी और वो के बीच पति ने पत्नी के प्रेमी को चाकू से गोदकर  मारा 

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है पति ने बताया की मेरा दोस्त जितेंद्र सट्‌टा और गुंडागर्दी करता था। पत्नी से फेसबुक और वाॅट्सएप पर बात करता था। मेरे सामने ही कहता था कि इसे ले जाऊंगा। पुलिस में शिकायत करने पर परेशान करना बंद किया था लेकिन कई दिनों से परेशान कर रहा था। 17 जून की रात डायल 100 को फोन लगाया तो भाग गया। माफी मांगी तो शिकायत नहीं की। शनिवार रात दो बजे फिर जितेंद्र घर आया और एक लाख फेंककर बोला तेरी बीवी को ले जाऊंगा। इस बात पर झगड़ा हुआ तो चाकू निकाल मारने लगा।यह कहना है आदिनाथ कॉलोनी के शैलेंद्रसिंह पिता रामसिंह चौहान (45) का जिसने पत्नी यामिनी के प्रेमी इंद्रलोक नगर निवासी जितेंद्र पिता राजेंद्र खत्री (36) को चाकू से गोदकर मार डाला। विवाद रात 2.15 बजे शैलेंद्र सिंह के घर पर हुआ। घायल जितेंद्र घर से बाहर निकलकर चिल्लाते हुए दौड़कर आदिनाथ कॉलोनी में ही रहने वाले चचेरे भाई सुशील उर्फ प्रिंस पिता अशोक कुमार खत्री के घर तक पहुंचा। आवाज सुनकर सुशील व रिश्तेदार अमित हाड़ा और अजय भी बाहर निकले। वे कुछ समझ पाते उसके पहले पीछे से आए शैलेंद्र ने जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया।तीनों उसे बचाने लपके तो शैलेंद्र चाकू को गर्दन में धंसा छोड़कर ही भाग गया। सुशील घायल जितेंद्र को लेकर रात 2.50 बजे जिला अस्पताल पहुंचा, तब तक मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद चाकूबाजी में घायल शैलेंद्र भी स्कूटी से अस्पताल पहुंच गया। रास्ते में खून से लथपथ शैलेंद्र को जाता देख पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। शैलेंद्र को हिरासत में लिया। चचेरे भाई सुशील की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मृतक जितेंद्र के चचेर भाई सुशील ने बताया यामिनी और जितेंद्र का तीन साल से अफेयर था। शनिवार रात शैलेंद्र ने ही यामिनी से फोन लगवाकर जितेंद्र को घर बुलवाया था। आदिनाथ कॉलोनी का मकान aयामिनी के नाम का था। शैलेंद्र ने शर्त रखी है कि मकान बिकवा दो या रजिस्ट्री मेरे नाम करवा दो। इसके लिए जितेंद्र रात 1.30 बजे मुझसे एक लाख रुपए लेकर गया था। लगभग पौन घंटे बाद बाहर घायल अवस्था में बाहर निकला।शनिवार रात शैलेंद्र और जितेंद्र के बीच हुए खूनी संघर्ष की कहानी रविवार को पोस्टमार्टम के बाद सामने आई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम में मृतक जितेंद्र के पेट, पीठ, गर्दन और दोनों हाथों पर चाकू से 17 वार मिले। डॉक्टरों के अनुसार मौत की वजह चाकू के घाव से अधिक खून बहना है।पीएंडटी कॉलोनी निवासी यामिनी और शैलेंद्र ने लव मैरिज की थी। जितेंद्र के पिता राजेंद्र खत्री की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है। जितेंद्र अविवाहित है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.