*भाजपा युवा मोर्चा द्वारा “ऑफलाइन वैक्सीनेशन अभियान” 8 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा*_संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा भारतीय जनता पार्टी इटावा मुख्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यम राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रमोद विश्वकर्मा जी रहे । प्रदेश मंत्री ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पूरे प्रदेश में 8 जुलाई से 15 जुलाई तक कोरोना महामारी पर विजय हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से ऑफलाइन वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा । प्रत्येक मण्डल में जगह जगह केम्पों के माध्यम से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना है। सभी जिला पदाधिकारी प्रत्येक मण्डल में दो दिन प्रवास करेंगें और मण्डल अध्यक्ष अपने मण्डल में दो जगह कैम्पों का आयोजन करेंगे । बैठक का कुशल संचालन महामंत्री मोनू चौहान ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रिंस गुप्ता छोटू पंडित, राजवर्धन चौधरी, जिला मंत्री आशीष चौहान,रवि चौहान, शिवेंद्र सिंह, मिडिया प्रभारी अंकित सैनी, मण्डल अध्यक्ष श्रेयश मिश्रा, आशीष भदौरिया व मण्डल महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.