फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों में शान्तिपूर्वक चल रही ब्लाक प्रमुखी के नामांकन प्रक्रिया का डीएम व एसपी ने जायजा लिया और सपा व भाजपा व निर्दलीय दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया।
दस जुलाई को होने वाले ब्लाक प्रमुखी के चुनाव को लेकर आज दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी किया और पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाओं के बीच शान्तिपूर्वक नामांकन हेतु पर्चा दाखिला करवाया। जिसका वृहस्पतिवार को डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सतपाल अंतिल ने ऐरायां, विजयीपुर व धाता में चल रहे नामांकन का जायजा लेते हुए बीडीओ के साथ वार्तालाप कर जानकारियां हासिल किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी आशीष कुमार व क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा एवं तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विजयीपुर ब्लाक में ब्लाक प्रमुखी पद हेतु सपा महिला प्रत्याशी सिया देवी पत्नी शिवनारायण निवासी सोनेमऊ जिहरवा ने जिलाध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में नामांकन किया। वहीं भाजपा महिला प्रत्याशी नेहा त्रिवेदी पत्नी आदित्य त्रिवेदी ने दलबल के साथ नामांकन किया। इस मौके पर रोहित सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, बुद्दा महराज, अजय मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में केसर सिंह पटेल ने ममता पटेल पत्नी राजेश सिंह को अपने प्रत्याशी का नामांकन कराया। इस तरह से विजयीपुर ब्लाक में दो-दो सेट में तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसी प्रकार से धाता ब्लाक में पांच दावेदारों ने अपने अपने पर्चा दाखिल किये। जिसमें अनारक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह, प्रदीपका पत्नी राजू सिंह, हदीका पत्नी राशिद हबीब, बेगम पत्नी राशिद, शिवचंद्र पुत्र शुकरू आदि ने नामांकन किया। इसी तरह से हथगाम ब्लाक में समाजवादी पार्टी से ब्लाक प्रमुख के कृष्ण कुमार उर्फ रूक्कू यादव ने हुसेनगंज विधानसभा प्रभारी अरुणेश पांडेय के नेतृत्व में लाव लश्कर के साथ पर्चा दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रामा देवी शास्त्री ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। वहीं ऐरायां ब्लाक में अनारक्षित सीट से अनुज प्रताप सिंह ने पर्चा दो सेट में दाखिल किया।