फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर बाल संरक्षण समिति की बैठक मे जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने समेकिन बाल संरक्षण योजना के तहत संचालित प्रवर्तकता एवं पालन-पोषण व देखभाल योजना के तहत चयनित 41 लाभार्थियों के मिले आवेदन पत्रों के सत्यापन के लिए 3 सदस्यी जांच समिति बनाने के आदेश दिए। जिलाधिकारी के आदेष के बाद बीएसए साहयक श्रमायुक्त, अध्यक्ष स्वामी धर्मानंद सेवा समिति को नामित किया गया। प्रवर्तकता योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों की पुनः जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षाधिकारी को समेकित बाल संरक्षण योजना के सम्बन्धित बाल पेन्टिंग कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को शिशु पालन गृह की व्यवस्था के लिए चिकित्सालय में कक्ष आवंटित कर स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिये। बैठक मे सीडीओ चांदनी सिंह, सीएमओ यडा0 वीके पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, आरपीएफ प्रभारी रहे।