दिखा बकरीद का चांद,  21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद 

यूपी के बनारस सहित देशभर में 21 जुलाई को बकरीद  मनाई जाएगी । इज्तेमाई रूएते हेलाल कमेटी ने देर शाम जिलहिज्जा   के चांद दिखने की घोषणा की।इस संबंध में रविवार शाम को इज्तेमाई रुएत हेलाल कमेटी बनारस की मीटिंग हाफिज ख़ुदा बख़्श अलमारूफ़ लंगड़े हाफिज़ की मस्जिद नई सड़क में हुई। बनारस में बादल की वजह से चांद नही देखा जा सका लेकिन देश के अन्य जगहों पर चांद देखे जाने की खबरों के आधार पर फैसला लिया गया कि 12 जुलाई को जिलहिज्जा की पहली तारीख होगी और 21 जुलाई, बुधवार को ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा। बैठक में मुफ्ती ए बनारस मौ.अब्दुल बातिन नोमानी, मुफ्ती हारून रशीद नक्शबंदी, मौ. अब्दुल्ला नासिर, मौ. जियाउर्रहमान कादरी, मौ. मोहम्मद यूनुस, मौ. अब्दुल मतीन, मोहम्मद अशरफ एडवोकेट सहित अन्य मौजूद थे। वहीं बनारस में चांद देखने के लिए बजरडीहा, लल्लापुरा, मदनपुरा, पीलीकोठी, मंडुवाडीह सहित अन्य क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोग छत पर चढ़ गए थे लेकिन बादलों के कारण निराशा हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.