कांकरपुर में गालियां हुई तालाब में तब्दील, दो हैडपम्प पड़े खराब पीने के लिए पानी को तरसते लोग*_संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांकरपुर में गलियां व खरंजा हुए तालाब में तब्दील लबालब भरा कीचड़ मलबा पानी घुटने तक भर पीने नही सुध ले रहे ग्राम प्रधान उमेश कुमार गलियों में जलभराव से जूझ रहे हैं ग्रामीण लोग ओमकार पुत्र राज किशोर के घर के बाहर इस गली में हमेशा भरा रहता है पानी नही है कोई उचित व्यवस्था पानी निकालने की टूटी फूटी पड़ी नही जिसे होता है जलभराव नही किया गया नाली व खरंजे का निर्माण मुहल्ले की मुख्य गली बताई जाती हैं इस खरंजे से हो कर लगभग 20 से 25 परिवार का इसी घुटने तक भरे पानी में घुस कर हर रोज आना जाना पड़ता है राजपूत मुहल्ले से हो कर राठौर मुहल्ला को जाने वाली गली है किल्लत की जिंदगी जी रहे लोग ग्रामीण लोग गलियां तो गालियां दो हैडपम्प भी खराब पड़े हुए जिससे मुहल्ले भर के लोग भरते हैं पानी मुहल्ला के आठ से दस परिवार एक हैडपम्प से पानी भर कर पानी पीते है पहला हैडपम्प मूलचन्द उर्फ भूरे हलवाई ,कैलाश बाबू , के ठीक घर के सामने रीना देवी पत्नी रामौतार ने बताया है कि हैडपम्प तो है लेकिन जिसमे पानी नही शोपीस लगा हैडपम्प पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण लोग दूसरा हैडपम्प लाल सिंह पुत्र रघुवीर बलराम के घर के पास उसमे भी नही आता है पानी ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से लेकर सचिव तक देख कर अनजान बने बैठे हैं कोई सुध नहीं ले रहा है ग्रामीणों को रास्ते से निकलने में काफी परेशानी होती है। क्योंकि नालियों का गंदा पानी सड़क पर इतना भरा हुआ है कि लोग गली से निकलने में काफी परेशानी का सामना करते हैं। जब हमने इस सम्बंध में मोहल्ले वासियों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में नवनिर्वाचित प्रधान से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही कोई आश्वासन दिया गया। अभी कुछ दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी फिर गली में आना जाना भी बन्द हो जायेगा अब देखना ये होगा कि ग्राम प्रधान जलभराव की समस्या का समाधान कर पाएंगे या फिर ग्रामीणों को इस लबा लब कीचड़ पानी मे ही घुस कर निकलना पड़ेगा।