बाँदा । दिनांक 12 जुलाई दिन सोमवार को बांदा जनपद के निर्विरोध नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल के साथ – साथ जनपद के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल ने शपथ लेते हुए कहा कि जिले का विकास ही उनकी प्राथमिकता है, जिले के विकास के लिए सभी सदस्यों से ने भी शपथ लेते हुए कहा कि विकास में हर प्रकार से सहयोग करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल जी के साथ बांदा चित्रकूट लोकसभा के यशस्वी सांसद श्री आर के पटेल जी, बांदा सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी जी, बबेरू विधायक श्री चन्द्रपाल कुशवाहा जी, नरैनी विधायक श्री राजकरन कबीर जी व जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य श्री भरत सिंह, श्री कृष्णा देवी पटेल , श्रीमती श्वेता सिंह गौड़, श्रीमती सीता देवी, श्रीमती राजकुमारी पटेल, श्रीमती सुमनलता पटेल, नीरज कुमार प्रजापति भाऊ, अरुण सिंह पटेल, आदि रहे।शपथ ग्रहण समारोह में मंच का संचालन श्री सन्तोष कुमार गुप्ता जी ने किया। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामकेश निषाद जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री इंद्रपाल पटेल जी, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पूर्व जिलाध्यक्ष) श्री बालमुकुंद शुक्ला जी, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री अयोध्या सिंह पटेल जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक त्रिपाठी जीतू जी, महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती शीला सिंह जी के साथ साथ सभी पदाधिकारी और सदस्यों के समकर्थक भी रहे।