सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर एम एल सी राजपाल कश्यप आये बांदा-मुन्ना बक्श
पीड़ित परिजनों से मिलकर जानी समस्या,हर संभव मदद का दिया भरोसा
बाँदा । समाजवादी पार्टी की महिला सभा के नगर सचिव रहीं सुधा रैकवार बीते 2 दिन पहले पुलिस प्रताड़ना की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधान परिषद सदस्य/ सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजपाल कश्यप सहित आठ लोगों की कमेटी जिसमें सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव पूर्व जिला अध्यक्ष फतेहपुर दलजीत निषाद इलाहाबाद सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू निषाद बांदा पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम बांदवी पूर्व सपा प्रत्याशी हसन सिद्दीकी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू और पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रत्याशी विधानसभा दीपा सिंह गौर शामिल है। सभी को उनके घर भेजा था जो बांदा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना और मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि वह इस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं और पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु वह विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे।
आपको बता दें कि प्रशासन पर आरोप है कि सुधा रैकवार के बेटे का 4 दिन पहले किसी ने अपहरण कर लिया था जिसकी सूचना देने शहर कोतवाली गई थी परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया और अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे आहत होकर सुधा ने अपने घर में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।