चोरों को बचाने में लगी पुलिस फरियादी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार_मुन्ना बक्श

 

गिरवाॅ-बाँदा । थाना अन्तर्गत सौता स्योढा निवासी अनिल अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक बांदा से प्रार्थना पत्र देते हुए गिरवां थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 01व 02 जून की रात में मेरे घर में गांव की ही कमलेश यादव पुत्र गोविंद यादव, चौबा यादव पुत्र गोविंद यादव, मोहित पटवा पुत्र विग्गा पटवा,व एक अज्ञात महिला ने मेरे घर से रात को 3 किलोग्राम चांदी 2तोला सोना दस हजार नगद रुपये,एक एल ई डी टीवी मोटरसाइकिल की चाबी इत्यादि सामान चोरी कर हुये खुद मैने अपने कार्यखाना से टार्च लगा कर ले जाते देखा है जिसके लिए तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देकर बुलाया और पुलिस आयी भी और चोरों के घर गयी लेकिन उक्त चोरों को पकड़ने की जगह खाली चली गई।। फिर लिखित शिकायतगिरवां थाना पर भी किया पर कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है परन्तु जांच उसी थाने की पुलिस के व्दारा होने के कारण पुलिस ने चोरों से मिलकर उनके पक्ष में रिपोर्ट लगा दी गई है जिससे पुलिस और चोरों का मिला-जुला काम समझ में आता है जबकि चोरों के ऊपर गिरवां थाने में पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मोहित पटवा पुत्र विग्गा पटवा ने भी 05 जुलाई को मेरे एक कर्मचारी जुग्गीलाल पुत्र विजइया आरख से स्वीकारा है कि कमलेश यादव पुत्र गोविंद यादव, चौबा यादव पुत्र गोविंद यादव के साथ चोरी किया हैफिर भी पुलिस कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.