गौशाला के पास गौवंश को नोचते रहे कुत्ते और सुअर जिम्मेदार मौन_मुन्ना बक्श

बबेरू-बाँदा । जिले के बबेरू विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्योंजा में गौशाले से सौ मीटर की दूरी पर गौवंश को कुत्ते नोचते रहे और फिर सूअरों ने भी मृतक गौवंश को अपना निवाला बनाया। सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के बुंदेलखंड प्रभारी आचार्य मयंक द्विवेदी जी को फोन पर गौवंश के मरने की सूचना मिली,सूचना मिलते ही उन्होंने ग्राम ब्योंजा के कार्य योजना अध्यक्ष विकाश गौतम जी को मामले से अवगत करवाया और मौके पर पहुंच कर ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश सिंह जी को फोन किया और गौवंश को कुत्तों के द्वारा खाए जाने की सूचना दी और मृतक गौवंश के क्षत विक्षत शव को हटवाने को कहा, जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश सिंह जी ने “अभी गौशाला संचालित नहीं है ,तो उसे कौन हटाएगा” कह कर फोन कॉल समाप्त कर दी,,फिर हमने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बबेरु डॉ लाखन सिंह जी से बात की तो उन्होंने खंड विकास अधिकारी से बात कर मामले को अवगत करवाने को कहा और स्वयं भी खंड विकास अधिकारी से बात की और ग्राम सचिव के ऊपर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलाई का महीना समाप्त होने को है फिर भी अन्ना गौवंश को गौशाले से बाहर ही रखा जा रहा है,क्यूंकि गौशाले में गौवंश के रख रखाव के कोई भी मूलभूत साधन उपलब्ध नहीं हैं। चारे भूसे की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। किसानों की फसल बुआई भी हो चुकी है। बारिश का महीना आ जाने से और अन्ना गौवंश को गौशाला में ना रखने से किसान अपने खेतों की दिन रात बारिश में रखवाली करने को मजबूर है। सर्व मानव गौ सेवा संस्थान परिवार और ब्योंजा ग्रामवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द गौशाला में गौवंशों के रखने का प्रबंध किया जाए और मृतक गौवंश को हटवाने के लिए भी जल्द ही प्रबंध किया जाए नहीं तो सर्व मानव गौ सेवा संस्थान परिवार और समस्त ग्रामवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और उसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशाशन की होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.