न्यूज़ वाणी इटावा / भरथना में खूँखार बन्दरों के झुंड ने वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय पक्षी मोर पर जानलेवा हमला बोलकर गम्भीर घायल कर दिया है वृद्धाश्रम के प्रबन्धक की सूचना पर पालिका कर्मी व वन विभाग कर्मियों ने मौके पर पहुँच घायल मोर का उपचार शुरू कर दिया है आपको बतादें रविवार की सुबह कस्बा के बिधूना रोड़ मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित श्रीनाथ मैरिज होम में संचालित वृद्धाश्रम के समीप कुछ खूँखार बन्दरों के झुण्ड ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर पर जानलेवा हमला कर दिया। बन्दरों के हमले से मोर गम्भीर घायल हो गया। वृद्धाश्रम के प्रबन्धक ऋषि त्रिपाठी ने पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया को घटना से अवगत कराते हुए वन विभाग की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जिसपर वन रक्षक सुनील कुमार व उनके सहयोगी ने मौके पर पहुँचकर घायल मोर को अपनी सुरक्षा में लेकर इलाज शुरू करा दिया है। जहाँ राष्ट्रीय पक्षी मोर उसकी हालत में मामूली सुधार होना बताया जा रहा है।