चिल्ला-बाँदा । थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए सोमवार को थाना चिल्ला प्रांगण पर आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के व्यक्तियों बकरीद के त्यौहार को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की बैठक में 21 जुलाई को बकरीद एवं 25 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर चर्चा की गई उन्होंने बकरीद के मौके पर साफ सफाई एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी थाना प्रभारी ने कहा कि करोना गाइडलाइन के अनुसार बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ईदगाह में अधिकतम 5 लोग ही नमाज पढ़ने के लिए जाएं अफवाह से दूर रहें इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फॉरवर्ड ना करें बैठक में मोहम्मद हनीफ फहीम भारतीय सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी बात रखी। चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने नागरिकों से कोरोनावायरस से बचाव के विषय में चर्चा की। इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व मौलाना अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।