चार अभियुक्त चोरी किये आभूषण, नकदी एवं अवैध चाकू सहित गिरफ्तार*_संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 16/17.07.2021 की रात्रि को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला बनी में एक घर से हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी किये हुए आभूषण, 1,75,160/- नकद एवं चोरी करने में प्रयुक्त उपकरणों, अवैध चाकू सहित चोरी की योजना बनाते हुए किया गया गिरफ्तार जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नगला बनी में एक घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 चोरों को चोरी किये हुए सामान, नकदी व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 17.07.2021 को वादी रमाशंकर पुत्र राधेश्याम दोहरे निवासी नगला बनी आदर्श नगर थाना बकेवर द्वारा दिनांक 16/17.07.2021 की रात्रि को अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण व नगदी चोरी कर ले जाने के संबंध में सूचना दी गई थी । वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर तत्काल मु0अ0सं0 327/21 धारा भादवि 457,380 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया ।घर से हुई उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना को घटना का अनावरण कर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा थाना बकेवर से टीम गठित कर चोरों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही शुरू करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । घटना के बारे में विस्तृत जानकारी एवं साक्ष्य संकलित कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई । इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19/20.07.2021 की रात्रि को थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी जिसमें पुलिस टीम बकेवर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ बदमाश कोठी रेंज से आगे चकरनगर की ओर बनी कोठरी के बराबर से जा रही सडक पर वाउन्ड्री के पास बैठकर चोरी के सामान का बंटबारा कर रहे हैं और चोरी की योजना बना रहे हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीम आवश्यक पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग उक्त स्थान पर बैठकर आपस में चोरी के संबंध में बातें कर रहे थे । पुलिस टीम द्वारा उनकी घेराबंदी करते हुए दबिस देकर चार लोगों को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आभूषण, नकदी व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, चाकू आदि बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से बरामद सामान के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग रेकी कर घरों से चोरी करते हैं तथा यह आभूषण व नगदी हम लोगों नें दिनांक 16/17.07.2021 की रात्रि को नगला बनी के एक घर से चोरी की थी तथा इन उपकरणों को हम लोग चोरी करने में उपयोग करते है व अवैध चाकू से संबंध में पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछने पर उन्होने बताया कि चोरी करने के दौरान लोगों को धमकाने के लिए हम लोग चाकू साथ रखते है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अब कस्बा बकेवर में किसी घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्त नाम 1. रोहित उर्फ कल्लू पुत्र महेश कुमार निवासी ग्राम नगला बनी थाना बकेवर जनपद इटावा 2. दीपक पुत्र मुनेश कुमार निवासी कछपुरा मुहाल लखना थाना बकेवर जनपद इटावा 3. सौरभ उर्फ सुन्डे पुत्र रामप्रकाश निवासी शेरपुर कोठी थाना बकेवर जनपद इटावा 4. अंकित पुत्र राजेश कुमार निवासी किदवई नगर कस्बा व थाना बकेवर जनपद इटावा बरामदगी में 1-03 मंगूलसूत्र पीली धातु
2- 03 गले की चेन पीली धातु
3-01 चैन मय हाय लाकेट पीली धातु 4- 02 मांग टीका पीली धातु 5- 04 चूडी पीली धातु 6-01 जोडी कुन्डल पीली धातु 7- 01जोडी कान के झाले पीली धातु 8- 01 लाकिट जिस पर ओम लिखा है काले धागे मे पीली धातु 9- 03 लोकिट जिस पर ओम लिखा है पीली धातु
10-10 अदद नाक की कील पीली धातु 11- 01 नोज पीन पीली धातु 12- 01 जोडी कान के छोटे टाँपस पीली धातु 13- 03 बेसर जिसमे दो बडी व एक छोटी पीली धातु 14-10 अदद अंगूठी जिसमे चार मर्दानी व 06 जनानी पीली धातु 15- 01 जोडी पायल भारी घूघरूदार सफेद धातु 16- 02 जोडी तोडिया इस्तमाली सफेद धातु
17-07 जोडी बिछाया सफेद धातु 18-हाँफ पेटी करधनी सफेद धातु 19- 01 अदद लाकिट लक्ष्मी जी सफेद धातु 20-02 अदद अंगूठी सफेद धातु
21-01 अदद लेडिज घडी
22- 1,75,160/- रूपये(एक लाख पीछत्तर हजार एक सौ साठ रूपये) नगद बरामद
चोरी करने के औजार- 01 आरी ब्लेड लोहा, 01 पैन्चकस, 01 प्लास लोहा, 01 लोहा रांड, 03 अवैध चाकू । थाना बकेवर पर उक्त घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमा 1- मु0अ0सं0 331/21 धारा 401 IPC बनाम- 1-रोहित उर्फ कल्लू 2- दीपक 3-अंकित 4- सौरभ उर्फ सुन्डे 2- मु0अ0सं0 332/21 धारा 4/25 A ACT बनाम रोहित उर्फ कल्लू 3- मु0अ0सं0 333/21 धारा 4/25 A ACT बनाम दीपक 4- मु0अ0सं0 334/21 धारा 4/25 A ACT बनाम अंकित गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास 1-अभियुक्त रोहित उर्फ कल्लू पुत्र महेश कुमार उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम नगला बनी थाना बकेवर जनपद इटावा 1-मु0अ0सं0 216/2014 धारा 41/109 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
2-मु0अ0सं0 70/2015 धारा 41/109 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा 3-मु0अ0सं0 439/2015 धारा 41/109 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा 4-मु0अ0सं0 400/2015 धारा 60 EX ACT थाना बकेवर जनपद इटावा 5-मु0अ0सं0 373/2016 धारा 60 ex act व 272 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
6-मु0अ0सं0 385/16 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा 7-मु0अ0सं0 626/2018 धारा 324/504 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
8-मु0अ0सं0 120/2019 धारा 21/22 NDPS ACT थाना बकेवर जनपद इटावा 2-अभियुक्त सौरभ उर्फ सुन्डे पुत्र रामप्रकाश उम्क करीब 28 वर्ष निवासी शेरपुर कोठी थाना बकेवर जनपद इटावा 1-मु0अ0सं0 345/2018 धारा 457/380/411 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
2-मु0अ0सं0 433/2018 धारा 380/411 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
3-मु0अ0सं0 439/2015 धारा 411/413 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
4-मु0अ0स0 15/2019 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा 5-मु0अ0स0 382/2018 धारा 457/380 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
6-मु0अ0स0 412/2018 धारा 380/411 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा 3-अभियुक्त दीपक पुत्र मुनेश कुमार निवासी कछपुरा मुहाल लखना थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र करीब 27 वर्ष 1-मु0अ0सं0 004/2020 धारा 21/22 NDPS ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
2-मु0अ0सं0 0034/2021 धारा 60 EX ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
3-मु0अ0सं0 608/2018 धारा 21/22 NDPS ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
4-मु0अ0स0 0443/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिविल लाईन इटावा 5-मु0अ0स0 109/2017 धारा 4/25 A ACT थाना जीआरपी इटावा 6-मु0अ0स0 110/2017 धारा 414 IPC थाना जीआरपी इटावा 4- अभियुक्त अंकित पुत्र राजेश कुमार निवासी किदवई नगर कस्बा व थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र करीब 24 वर्ष 1-मु0अ0सं0 18/2021 धारा 379/411 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा 2-मु0अ0सं0 21/2021 धारा 3/25A ACT थाना बकेवर जनपद इटावा 3-मु0अ0सं0 44/2021 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा 4-मु0अ0स0 619/2020 धारा 4/25 A ACT थाना बकेवर जनपद इटावा 5-मु0अ0स0 659/2020 धारा 380/411 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा । पुलिस टीम राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बकेवर, उ0नि0 नितिन कुमार, उ0नि0 अजय कुमार, का0 सूरज कुमार, का0 आनन्द कुमार, का0 अंकित कुमार, का0 अरूण कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.