काँग्रेसजनों ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को सौंपा।*_संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे एफ ओ बी पुल पर साईकिल से चलने वाले छात्र,छात्राओं, आमजनमानस , मजदूरों के लिए पुल की सीढ़ियों के किनारे साइकिल स्लिप पट्टी बनाए जाने को लेकर धरना, प्रदर्शन कर भारत सरकार के इटावा शहर कांग्रेस कमेटी इटावा के तत्वावधान में शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे एफ ओ बी पुल पर साईकिल से चलने वाले छात्र,छात्राओं, आमजनमानस , मजदूरों के लिए पुल की सीढ़ियों के किनारे साइकिल स्लिप पट्टी बनाए जाने को लेकर धरना, प्रदर्शन कर भारत सरकार के रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज्ञापन में काँग्रेसजनों द्वारा रेल मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद इटावा में शहर के बीचों बीच आपके द्वारा बजट दिए जाने के बाद फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर एफ ओ बी पुल बनने के अंतिम चरण में है लेकिन उसमें सीढ़ियों के बगल से इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुल की तरह साईकिल से चलने वाले छात्र, छात्राओं, आमजन मानस के लिए सीढ़ियों पर स्लिप पट्टी नहीं बनाई गई है जिससे वह अपनी साईकिल के साथ आसानी से पुल पार कर सके।पुल शुरू होने से पहले इस एफ.ओ.बी. पुल पर साइकिल पट्टी बनाया जाना जनहित में अतिआवश्यक है। हम काँग्रेसजन आपसे जनहित में धरना, प्रदर्शन के माध्यम से यह माँग करते हैं की इस विषय पर अवश्य ध्यान देने की कृपा करे । अगर रेल मंत्रालय द्वारा इस एफ.ओ.बी. पुल पर सात दिन के अंदर साइकिल स्लिप नहीं बनाई गई तो काँग्रेसजन जनहित में आंदोलन करनें को बाध्य होंगे। धरना, प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, वाचस्पति दुबे,संजय दोहरे, मयंक तिवारी,आलोक यादव, कमला वर्मा,आसिफ जरदान,जितेंद्र पाल, सरवर अली, देवेश तिवारी,मोहनलाल प्रजापति, रामजीवन कुशवाहा,हरेंद्र पाल सिंह, सचिन शंखवार, अंशुल यादव,सत्येंद्र महेश्वरी, अश्वनी कश्यप,मो. सलाउद्दीन,शिवराम प्रजापति, प्रभाकर पालीवाल, विपिन पाल,गगन किन्द्रा,राम दीक्षित, सिन्धी कुशवाहा, अनीता देवी, आदित्य सिंह राजावत आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।गया।
ज्ञापन में काँग्रेसजनों द्वारा रेल मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद इटावा में शहर के बीचों बीच आपके द्वारा बजट दिए जाने के बाद फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर एफ ओ बी पुल बनने के अंतिम चरण में है लेकिन उसमें सीढ़ियों के बगल से इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुल की तरह साईकिल से चलने वाले छात्र, छात्राओं, आमजन मानस के लिए सीढ़ियों पर स्लिप पट्टी नहीं बनाई गई है जिससे वह अपनी साईकिल के साथ आसानी से पुल पार कर सके।पुल शुरू होने से पहले इस एफ.ओ.बी. पुल पर साइकिल पट्टी बनाया जाना जनहित में अतिआवश्यक है। हम काँग्रेसजन आपसे जनहित में धरना, प्रदर्शन के माध्यम से यह माँग करते हैं की इस विषय पर अवश्य ध्यान देने की कृपा करे । अगर रेल मंत्रालय द्वारा इस एफ.ओ.बी. पुल पर सात दिन के अंदर साइकिल स्लिप नहीं बनाई गई तो काँग्रेसजन जनहित में आंदोलन करनें को बाध्य होंगे। धरना, प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, वाचस्पति दुबे,संजय दोहरे, मयंक तिवारी,आलोक यादव, कमला वर्मा,आसिफ जरदान,जितेंद्र पाल, सरवर अली, देवेश तिवारी,मोहनलाल प्रजापति, रामजीवन कुशवाहा,हरेंद्र पाल सिंह, सचिन शंखवार, अंशुल यादव,सत्येंद्र महेश्वरी, अश्वनी कश्यप,मो. सलाउद्दीन,शिवराम प्रजापति, प्रभाकर पालीवाल, विपिन पाल,गगन किन्द्रा,राम दीक्षित, सिन्धी कुशवाहा, अनीता देवी, आदित्य सिंह राजावत आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।