सर्राफा दुकान में नकब लगाकर लाखों के जेवरात किए पार – एएसपी, सीओ समेत फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
जहानाबाद-फतेहपुर। थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात कस्बे के मोहल्ला लालूगंज बाजार स्थित मुरली ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने बगल की दुकान की छत में चढ़कर नकब लगाकर 15 हजार की नकदी सहित लगभग 20 किलोग्राम चांदी एवं 25 ग्राम सोने के आभूषण पार कर दिए। घटना की सूचना भुक्तभोगी को उस समय हुई जब वह बुधवार को दुकान आया और दुकान का दरवाजा खोल कर देखा तो दुकान का सारा सामान फैला पड़ा था। बगल की दीवार में छेद था। जहां से चोर अंदर आए थे। चोरों ने सीसीटीवी कमरों को भी तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं सीओ बिंदकी सहित फॉरेंसिक प्रभारी सचेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं चांदपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बताते चलें कि बीते आठ जनवरी को थाना चांदपुर के अंतर्गत अमौली स्थित चंदा साड़ी सेंटर मे भी चोरों ने इसी प्रकार घटना को अंजाम दिया था। नगर सहित थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों और पुलिस की नाकामी को देखते हुए व्यापारियों में रोष व्याप्त है। लगातार चोरियों का बढ़ता ग्राफ और खुलासा न कर पाने में असमर्थ पुलिस ने चोरों के हौसलों को और बढ़ा दिया है। जिसके चलते नगर सहित क्षेत्रवासी अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बीते महीनों मे लगातार कस्बे के मोहल्ला मलिकपुर स्थित बसपा नेता कमलेश प्रजापति, कछेऊरा निवासी रिटायर्ड फौजी जसवन्त सिंह एवं नेवरी जलालपुर निवासी कुमार सविता के मकान में चोरों ने लाखों रूपये के जेवरातों के साथ-साथ नकदी पार कर दी थी। इतना ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में कार्यरत लैब टेक्नीशियन सरताज अहमद की बाइक अस्पताल परिसर से चोरों ने पार कर दी। थाना क्षेत्र में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी, हालांकि एडिशनल एसपी ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ-साथ शीघ्र खुलासा करने की भी बात कही है। भुक्तभोगी मनोज कुमार ने घटना की तहरीर थाने में दी है।