मजदूरों के न मिलने से मनरेगा विकास कार्य प्रभावित

फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र के चारों विकास खण्डों की 265 ग्राम पंचायतों मे मनरेगा मजदूरों के न मिलने के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आलम यह है कि गांवों मे विकास कार्यों की रफ्तार मंद पड़ी हुयी है। मनरेगा मजदूरों के न मिलने से नब्बे प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम बंद हो गये हैं। जाब कार्ड धारक मजदूर काम करने नही आ रहे हैं। तहसील क्षेत्र की 265 ग्राम पंचायतों मे से दो दर्जन ग्राम पंचायतों मे ही काम चल रहा है इसमे भी मानके के अनुरूप मजदूर नही है। ऐरायां ब्लाक की 56 ग्राम पंचायतों मे 6, विजयीपुर की 64 ग्राम पंचायतों मे से 5, धाता की 68 ग्राम पंचायतों मे नौ और हथगांव की 76 ग्राम पंचायतों मे 8 ग्राम पंचायतों मे मनरेगा का काम मंद गति से चल रहा है। गर्मी के कारण क्षमता के अनुसार काम नही कर पा रहे हैं। मजदूर रमेश, चैतूराम, सजीवन, रामआसरे, शिवगोपाल आदि ने बताया कि धूप मे काम करना बीमारी को दावत देना है। खण्ड विकास अधिकारी कपिल कुमार और अरूण चैधरी ने बताया कि गर्मी मे फसलों की कटाई, कतराई तथा शहालग के कारण मजदूर काम नहीं मांग रहे हैं। मजदूरों को कहने के बाद काम करने नहीं आते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.