न्यूज़ वाणी इटावा / सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई, के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के प्रथम तल पर निर्मित नये डेन्ट्ल क्लिनिक यूनिट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, संयोजक कोविड-19 एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, दन्त चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अतुल कुमार सिंह, फैकेल्टी मेम्बर डा0 राजेश ठाकुर, डा0 विपिन यादव, डा0 राहुल मिश्रा, डा0 विजय मिश्रा, डा0 गौरव जैन, डा0 राजमंगल यादव, डा0 अनुज सविता, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेन्ट्स आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के प्रथम तल पर बनाये गये नये डेन्टल क्लिनिक में आधुनिक तकनीक के माध्यम से दॉतों से सम्बन्धित छोटी समस्याओं के साथ दॉत की सफाई तथा दॉतों की सर्जरी, टूटे हुए जबड़ों की सर्जरी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वविद्यालय के पुराने इमर्जेंसी ब्लाक को कोविड-19 अस्पताल में बदल दिये जाने के कारण वहॉ चल रहे डेन्टल क्लिनिक करे अस्थायी रूप से बन्द करना पड़ा। इस नये डेन्टल क्लिनिक के खुल जाने के डेन्टल के मरीजों को सुविधा होगी।दन्त चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव के निर्देशन में नया डेन्टल क्लिनिक शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि डेन्टल से सम्बन्धित ओपीडी पहले से ही सप्ताह के प्रत्येक दिन रविवार एवं अन्य अवकाश को छोड़कर संचालित है। उन्होंने कहा कि नये डेन्टल क्लिनिक के खुल जाने से डेन्ट्ल से सम्बन्धित सभी जरूरी बीमारियों का इलाज आसानी से हो सकेगा।